दिए गए ज्ञापन के अनुसार करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ खोला मोर्चा

खनन स्थल नकसिया गुटैहा पर पहुंच कर प्रवीण सिंह गौर ने किया भौतिक निरीक्षण
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
उप जिला संवाददाता
16 फरवरी 2024
# शिवली
कानपुर देहात, अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में करणी सेना के जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह गौर द्वारा दिए गए ज्ञापन में अवैध खनन माफियाओं पर कार्यवाही न होने की स्थिति में खनन माफियाओं तथा उनके प्रति सहानुभूति रखने वाले तहसील प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ,भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले करणी सेना के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह गौर ने मैथा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत गाँव नकसिया और गुटैहा में हो रहे अवैध रूप से खनन स्थल पर पहुंच कर अवैध खनन का स्थलीय निरीक्षण किया | बताते चलें कि तहसील मैंथा क्षेत्र के अन्तर्गत अनेक स्थानों पर हो रहे अवैध खनन के खिलाफ तहसील मैंथा में आयोजित किए गए तहसील समाधान दिवस में कई बार शिकायत दर्ज कराई गई थी, इसके अतिरिक्त जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह गौर ने तहसील क्षेत्र के गहरा, औनहां, कड़री, गुटैहा , नकसिया,मैथा, शिवली, रायपुर, भेवान आदि गांवों के क्षेत्र में हो रहे मानकों के बिपरीत अवैध खनन के विरुद्ध भी जिला प्रशासन , तहसील प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन की अनदेखी एवं लापरवाही के चलते खनन माफियाओं द्वारा समतलीकरण के नाम पर खनन किए जाने की शिकायत अनवरत करते रहे हैं | जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह गौर ने बताया कि खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं रूरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दर्जनों गांवों में भी खनन माफियाओं द्वारा स्थानीय प्रशासन के परोक्ष सहयोग से निर्धारित नियमों और निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए बेरोकटोक जेसीबी डंपर व दर्जन ट्रैक्टरों की मदद से खुदाई कर मिट्टी की बिक्री की जा रही है वहीं खनन माफियाओं द्वारा समतलीकरण के नाम पर खनन का आदेश लेकर विधि विरुद्ध तरीके से तथा प्रशासन को गुमराह करते हुए लाखों रुपए की मिट्टी का खनन करते हुए राजस्व को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है , रसूखदारों के साए में खनन का अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है |