चोरों ने लाखों का माल कर दिया पार, सोता रहा परिवार,मामले की जांच में जुटी थाना महाराजपुर पुलिस

ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क कानपुर टीम
सरसौल/कानपुर ,महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महोली गांव के महेंद्र सिंह के मकान से अज्ञात चोरों ने देर रात घर में घुसकर लाखों रूपये के आभूषण व नगदी पार कर दिए। चोरी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन में जुट गई।
महेंद सिंह महोली गांव के निवासी पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार की रात चोर पीछे से ही छत पर चढ़े और सीढ़ियों से उतर कर मकान में दाखिल हुए। महेंद्र सिंह और उनके परिवार के लोग घर के आंगन में सो रहे थे। चोरों ने मकान में घुसकर कमरे में रखी सेफ व संदूक के ताले तोड़ दिए। चोर सेफ से सोने की चेन, कानों के कुंडल, मंगलसूत्र सोने का, चांदी की पायल, दस हजार रुपये नकद और अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। सुबह जब परिजन उठे तो कमरे में रखी सेफ का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित ने बताया कि चोर घर से करीब तीन लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए हैं। चोरी की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
वहीं, इस सम्बंध में महाराजपुर थानाध्यक्ष अभिषेक शुक्ल का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा