लखनऊ

गणेशबक्स हरवंश बहादुर महाविद्यालय में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया

विजय सिंह, ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क

जगतपुर,रायबरेली।

बसंत पंचमी का त्यौहार सान्हूकुआं जगतपुर स्थित गनेश बक्श हरवंश बहादुर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालगंज क्षेत्र के सम्मानित पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री राममोहन सिंह एवं अमरनाथ सिंह ने किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के सामने ज्योति प्रज्वलित कर पुष्प और माला अर्पण कर कार्यक्रम के प्रारम्भ की घोषणा पूर्व विधायक ने की। सरस्वती वंदना स्वागत गीत तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने मनमोहक बसंत पंचमी देशभक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जो की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के साथ प्रमुखता से अपनी सेवाएं दे रहे हैं या सेवानिवृत हो चुके हैं और विभिन्न क्षेत्रों में विशेष स्थान रखते हैं उनको पूर्व डायरेक्टर एसबीआई एवं कॉलेज प्रबंधक इंटर कॉलेज शंकरपुर श्री हरिचन्द्र बहादुर सिंह और उनके भतीजे धीरज सिंह सानिध्य सिंह सौरभ सिंह और डिग्री कॉलेज के प्राचार्य श्री सुनील सिंह तोमर ने अंग वस्त्र एवं स्मृतिका एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि विभिन्न वर्षो से लगातार बसंत पंचमी के दिन यह कार्यक्रम आयोजित होता चला आ रहा है। यदि इसको देखा जाए तो यह यहां के इतिहास को भी ताजा और गौरन्वित करता है नवाबगंज का मेला जो की जिले में काफी प्राचीन काल से लगता चला आ रहा है जो की श्री हरिचन्द्र बहादुर सिंह के बाबा स्व. गनेश बक्श सिंह उसके बाद श्री हरिचन्द्र बहादुर सिंह के पिताजी स्वर्गीय राम सुमेर सिंह जिन्हें लोग भाई जी के नाम से भी प्यार से पुकारते थे उनके द्वारा लगवाए जाता रहा है। जिसमें जनपद भर के व्यापारियों सहित पशु बाजार लगता था। जिसका आगाज बसंत पंचमी के दिन से होता रहा हैं उन्हीं स्मृतियों को याद करके प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित होता रहा है। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने अपनी यादों को ताजा किया और कहा कि महाविद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है भविष्य में भी उन्हें यहां आने का यदि मौका मिला तो वह आते रहेंगे और अपने द्वारा दी गई सुविधाओं को देते रहेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम की जमकर सराहना की इस मौके पर अभिनेश सिंह अमिताभ द्विवेदी लेफ्टिनेंट सत्येंद्र कुमार भगवत सिंह अशोक सिंह दिलीप सिंह छेदीलाल जितेंद्र भदौरिया सूर्यभान सिंह मुन्ना सिंह पिंकू सिंह गोरख सिंह वीरेंद्र सिंह उदयभान सिंह मंजरी सिंह नमिता सिंह पूर्णिमा श्रीवास्तव ज्योति मिश्रा अनिल सिंह निखिलेश पाल शारदा सिंह राजकुमार सिंह सर्वेश सिंह के बी सिंह विजय करन सिंह सहित क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button