लखनऊ
सभी सुखों पर भारी सत्संगति– पंडित तुलसी राम शास्त्री

मनोज कुमार दुबे, ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क अयोध्या, लखनऊ उत्तर प्रदेश
अयोध्या।तृतीय दिवस की भागवत कथा में अयोध्या धाम से पधारे भागवताचार्य आचार्य पंडित तुलसी राम शास्त्री जी ने कहा की धन से सुख नहीं मिलता। सुख मिलता है। अच्छे संस्कारों से, संयम से और सदाचार से। धर्म से धन कभी भी श्रेष्ठ नहीं हो सकता। बालक माता के दोष के कारण चरित्रहीन, पिता के दोष के कारण मूर्ख, वंश के दोष के कारण कायर और स्वयं के दोष के कारण दरिद्र होता है। उक्त बातें है। घुनघुनवां पौसरा क्षेत्र में चल रही भागवत कथा में आचार्य तुलसी राम जी ने कही।
इस अवसर पर मुख्य यजमान रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल इन्द्रसेन पाठक ने महराज जी को माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया आदि हजारों सैकड़ों की संख्या में नगरनिवासी और ग्रामवासी भागवत कथा का निरंतर रसपान कर रहे हैं।