सीएमओ मुकेश कुमार रस्तोगी ने कुष्ठ उन्मूलन की दिलायी शपथ

आशीष कुमार , ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
बलरामपुर।
मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने नगर के पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के प्रांगण में छात्र-छात्राओं को कुष्ठ उन्मूलन हेतु शपथ दिलाई। जनपद में 30 जनवरी से 13 फरवरी 2024 तक चलने वाले स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के छात्र-छात्राओं को कुष्ठ के संबंध में जानकारी दिया, उन्होंने बताया की हमें देश को कुष्ठ रोग से मुक्त करने के लिए एक साथ काम करना होगा , जिस प्रकार से हमने अपने देश से पोलियो चेचक जैसी बीमारियों को मुक्त कर दिया है, इस तरह हमें आने वाले वर्षों में भारत को कुष्ठ रोग से मुक्त करना है । कुष्ठ रोग के इलाज के लिए दवाई एमडीटी सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त में उपलब्ध है । हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ता , आशा बहू, एएनएम दीदी संदिग्ध कुष्ठ रोगियों का पता लगाने और पहचान करने के लिए घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं, अगर किसी व्यक्ति के त्वचा पर हल्के रंग के दाग धब्बे जो कि सुन्न है , ऐसे व्यक्ति संदिग्ध कुष्ठ रोगी हो सकते हैं और उन्हें तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर सूचित करना चाहिए। उपचार में देरी होने से विकलांगता हो सकती है। कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों को शीघ्र खोज कर उन्हें उपचार दे दिया जाए तो वह पूर्ण रूप से ठीक हो जाएंगे और विकलांगता से बच सकते हैं। किसी प्रकार के अन्य अंधविश्वास , कल्पना , अफवाह पर विश्वास नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार चौधरी, फिजियोथैरेपिस्ट अवनीश दीक्षित ,एएनएम मुन्ना प्रसाद, पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ एमपी तिवारी , राघवेंद्र तिवारी , अनूप शुक्ला , आदर्श पांडेय , संदीप यादव, ए.के. शुक्ला सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया।