उत्तर प्रदेशलखनऊ

आरोपी की निशानदेही पर असलाह बरामद

गोपाल ✒️ चतुर्वेदी
मथुरा

मथुरा थाना महावन पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कस्टडी रिमांड पर लिये आरोपी से पूछताछ की. इस दौरान उसकी निशानदेही पर अंडर पास के समीप से तमंचा,कारतूस बरामद कर जेल भिजवाया है.
पुलिस के अनुसार दिसम्बर माह में 19 दिसंबर को गांव नगला लोका में हुए विवाद के दौरान नामजद सोनवीर उर्फ सुशील आदि के खिलाफ मारपीट कर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी. इस मामले में रामू ने नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस की दबिश के चलते आरोपी सोनवीर ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. इसकी जानकारी होने पर थाना पुलिस ने न्यायालय में पीसीआर को प्रार्थनापत्र दिया था. न्यायालय से  पीसीआर मिलने पर उप निरीक्षक भुवनेश कुमार दीक्षित ने जेल से कस्टडी रिमांड पर सोनवीर उर्फ सुशील को लेकर पूछताछ की. उसकी निशादेही पर किशनपुर अंडरपास पास के समीप सर्विस रोड राया की तरफ से तमंचा, कारतूस व खोखा बरामद कर जेल भिजवाया युवती के साथ नामजदों ने की मारपीट,रिपोर्ट
थाना रिफाइनरी अंतर्गत गांव भाहई में बीती शाम कहा-सुनी को लेकर विवाद में एक युवक व तीन महिलाओं ने युवती के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करते हए जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता के पिता की तहरीर पर नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच कर रही है.
 शाम गांव भाहई निवासी युवती सोनिया पानी भर कर घर आ रही थी. तभी किसी बात को लेकर गांव की ही दो महिलाओं से विवाद हो गया. इसी को लेकर नामजद कपिल, उसकी बहन व दो महिलाओं ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया. इसकी जानकारी होने पर पीडिता को परिजनों ने उपचार को भर्ती करा तहरीर दी.

Global Times 7

Related Articles

Back to top button