लखनऊ

GT ~7 पंचायत रोस्टर बैठक चार्ट की गांवो में उड़ रही खुलेआम धज्जियां ! कानपुर

रिपोर्ट -प्रभाकर अवस्थी,
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क

ग्राम सचिवालयों में दर्ज रोस्टर दिवसों पर गायब कर्मचारियों के खिलाफ जिम्मेदारों द्वारा आखिर कब होगी कार्यवाहियां,

पंचायतो में तैनात कर्मी ग्राम सचिवालयों में न बैठ कर,तहसील ब्लाक कार्यालयों में ही बैठ कर उठा रहे भरपूर पगार,जिम्मेदार मूकदर्शक व अंजान

कानपुर नगर ।
शासन के मंशानुरूप गांव की हर छोटी बड़ी समस्या को गांव में आसानी से निपटाया जा सके, जिसके परिणामस्वरूप जिला प्रशासन द्वारा जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत स्तरीय सभी अधिकारियों व कर्मचारियों यथा – पंचायत सचिव,राजस्व लेखपाल,आशा बहू, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, पंचायत सहायक, सफाई कर्मचारियों आदि को निर्धारित दिवस समय सारणी के मुताबिक पंचायत सचिवालयों में बैठने के सख्त निर्देश जारी किए गए, अफसोस इस बात का है कि रोस्टर चार्ट बैठक प्रणाली व्यवस्था को बड़े ही सुन्दर ढंग से पंचायत सचिवालयों की दीवारों पर वाल पेंटिंग करा तो दिया गया है, लेकिन जिम्मेदार लोगों द्वारा दोबारा मुड़ कर पीछे देखने व सुनने वाला कोई नहीं है, हालत यह है कि किसी किसी गांव में महिनों से गांवों में तैनात सचिव नहीं पहुंचे तो कहीं तहसील के लेखपाल साहब ने गांव के लोगों को आजतक दर्शन तक नहीं दिये, अपितु पंचायत सचिव व्लाक कार्यालयों व लेखपाल तहसील कार्यालयों में ही बैठे बैठे अपने कार्य निपटा कर सरकार की धड़ल्ले से पगार उठा रहे,और गांव की जनता जस की तस वही खड़ी होकर अपनी अपनी समस्याओ का दुखड़ा अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों के चौखट पर पहुंच कर सुना रही ।
इधर, डीपीआरओ कानपुर कमल किशोर ने बताया कि आपके माध्यम से जानकारियां संज्ञानता में आई है, विभागीय कार्यों की व्यस्तता के कारण इस ओर ध्यान नहीं पहुंच सका, जल्द ही जनपद के सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवालयों तैनात पंचायत कर्मियों के बैठक रोस्टर चार्ट के क्रिया कलापों को रूटीन बद्ध ढंग से अवश्य चेक किया जाएगा, जो भी अधिकारी व पंचायत कर्मचारी जिला प्राशासन के आदेशों के मुताबिक पंचायत सचिवालयों में दर्ज रोस्टर के दिवस पर मौके से गायब मिलेगा, तत्काल प्रभाव से उन लापवरह लोगों के प्रति लिखित कार्रवाहियां भी अमल में अवश्य लाई जायेंगी ।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button