टारगेट 41 के तहत अल्पसंख्यक कांग्रेस ने घर-घर जाकर पर्चा वितरण किया । बदायूं

मसर्रत अली,ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
बदायूं प्रांतीय आवाहन पर शाहनवाज आलम के निर्देश पर बदायूं के ग्राम सिलहरी में टारगेट 41 के तहत इस नारे के नसाथ दलित मुस्लिम साथआएंगे कांग्रेस का राज लाएंगे कार्यक्रम कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यकविभाग के अध्यक्ष हाजी नुसरत अली की मौजूदगी में दलित बस्तियों में जाकर कांग्रेस कमेटी बदायूं के जिला महासचिव राम रतन पटेल जी जिला सचिव अवनीश यादव जी की मौजूदगी में पर्चा वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस मौके पर हाजी नुसरत अली ने कहा पूरा देश महंगाई की मार से परेशान हैदलितो से उनके हक छीनने की नापाक कोशिश की जा रही है इस सरकार में कोई समाज सुरक्षित नहीं है यह सरकार जनता को धर्म के नाम पर बांटने की नापाक कोशिश कर रही है इसीलिए हमारे हर दिल अजीज नेता राहुल गांधी नेतय कर लिया है किसी भी कीमत पर किसी भी कीमत पर हम देश को बटनेनहीं देंगे इस मौके पर मौजूद रहे कल्याण सागर प्यारेलाल ओम प्रकाश जाटव भीष्म भूरे राकेश धोबी समाज से राममूर्ति और ताजुद्दीन संजू संजू रामलाल आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे ।