पीली ईंट,मानक विहीन सामग्रियों से किया जा रहा पुलिया निर्माण, ! रायबरेली

विजय सिंह
ग्लोबल टाईम्स 7
न्यूज नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश
महराजगंज रायबरेली। चौराहे पर पुलिस चौकी के पास बन रहे नाले मैं पीली,ईट से निर्माण किया जा रहा जहां एक तरफ भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को कम करने में पूरी ताकत झोंक रहे वहीं दूसरी तरफ सरकार के ही आका कुर्सियों पर बैठकर भ्रष्टाचार का खेल खेल रहे हैं सूत्रों द्वारा यह पता चला की महराजगंज नगर पंचायत का भ्रष्टाचार चरम सीमा तक पहुंच चुका अक्सर भ्रष्टाचार के सुर्खियों में रहने वाला नगर पंचायत जिले में नंबर वन जिसमें हो रहा नाला निर्माण जो थाने
चौकी के पास का बताया जा रहा और निर्माण में पीले ईट,का प्रयोग किया जा रहा जो मानक के अनुसार गलत क्या सरकार मानक विहीन कार्यों में अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही आखिर क्यों नहीं जब भाजपा सरकार के नेता कुर्सियों पर बैठकर भ्रष्टाचार करेंगे तो सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में हमेशा नाकाम ही रहेगी हंसने वाली बात यह है की उसी रास्ते से उच्च अधिकारियों का आना जाना लगा किंतु किसी की नजर नगर पंचायत के, भ्रष्टाचारी कार्य निर्माण पर नहीं पड़ती जबकि, सबके नजरों के सामने खुले आम पीली ईट का उपयोग किया जा रहा,और वहीं पर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि भाजपा नेता प्रभात साहू,अपनी वाह वाही का ढिंढोरा
पीटने में कसर नहीं छोड़ते
अध्यक्ष प्रतिनिधि के द्वारा कार्य में खुलेआम हो रहे बंदर बांट का मामला उजागर हो रहा या क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है वही अधिकारी कमीशन की आड़ में जिम्मेदार भी इस खेल को बढ़ावा देने मैं कभी पीछे नहीं हटते जिससे नगर पंचायत क्षेत्र के रहने वालों में आक्रोश देखने को मिला ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत के भ्रष्टाचार कार्यशाली से सरकार के छवि को धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते चुनाव नजदीक आ रहा है फिर भी नगर पंचायत अध्यक्ष अपने भ्रष्टाचार को कम करने का नाम नहीं ले रहे कहीं न कहीं इसका नतीजा,आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा ।