दबंगों ने युवक को कुल्हाड़ी व ईंट पत्थर से मारकर किया गंभीर घायल

आरोपियों पर उसकी जेब से 2000 रुपए निकालने का भी लगा आरोप
चार नामजद दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट हुई दर्ज पुलिस के प्रयास में जुटी
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
बिधूना,औरैया। बिधूना कस्बे में सुबह दुकान पर चाय पी रहे एक युवक पर चार नामजद लोगों समेत लगभग आधा दर्जन लोगों द्वारा लाठी-डंडे व ईंट पत्थर से हमला करने के साथ सिर पर कुल्हाड़ी मारकर गंभीर रूप से घायल करने और उसकी जेब से 2000 रुपए निकालने की घायल युवक के भाई द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घायल युवक को सीएचसी बिधूना से प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में मिनी पीजीआई सैफई रेफर किया गया है। सीओ द्वारा मामले की जांच कर जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का भरोसा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कस्बे के दिबियापुर रोड निवासी गोविंद सिंह सेंगर पुत्र कल्यान सिंह ने बिधूना कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मंगलवार की सुबह लगभग 6:30 बजे उसका भाई हर गोविंद सिंह उर्फ गुड्डू सेंगर चाय पीने के लिए दिबियापुर तिराहे के पास राव गजेंद्र सिंह के मकान के समीप स्थित दुकान पर गया हुआ था और चाय पीते समय सुनियोजित षड्यंत्र के तहत जान से मारने की नियत से गौरव पाठक पुत्र राजेश पाठक निवासी मोहल्ला पुराना बिधूना थाना बिधूना जिला औरैया ने अचानक पीछे से कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया वहीं गौरव पाठक के साथ टीयूवी गाड़ी संख्या यूपी 79/ 6003 से आए आलोक दुबे पुत्र राजेंद्र दुबे निवासी ग्राम ताजपुर थाना बिधूना वैभव तिवारी पुत्र अम्बरीश तिवारी निवासी लोहा मंडी कस्बा बिधूना आशीष त्रिपाठी उर्फ निक्की पुत्र राजेश त्रिपाठी निवासी सूरजपुर बिधूना आदि अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर ईंट पत्थर और लाठी-डंडों से हमला कर रहे थे। शिकायती पत्र में शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि वह घर से सब्जी लेने जा रहा था और वहां से गुजर रहा था तभी अपने भाई पर हमला देखकर रुक गया और तब उसने देखा कि उपरोक्त सभी लोग उसके भाई पर हमला कर रहे हैं। आलोक दुबे व वैभव तिवारी अपने हाथों में तमंचे लिए हुए थे। आरोपियों ने उसके भाई की जेब में पड़े 2000 रुपए भी निकाल लिए और जानलेवा हमला करने के बाद उपरोक्त आरोपी उसके भाई को मरणासन्न करने के बाद गाड़ी में बैठकर भाग गये।शिकायती पत्र में यह भी कहा गया है कि उपरोक्त आरोपी आए दिन लोगों में अपना भय दिखाकर दहशत फैलाते हैं। गंभीर घायल युवक को आनन-फानन बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया है। इस संबंध में सीओ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दविशें से दी जा रही है जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्यवाही की जाएगी।