लखनऊ
ओवरलोड सवारियां भरकर रोड पर फर्राटा भरते डग्गामार अवैध टैपों वाहन,

मसर्रत अली, ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
बदायूं ।
सहसवान इस्लामनगर रोड पर टेंपो चालक अवैध रूप से सवारियों को ओवरलोडिंग कर चलते हैं जिससे कभी भी कोई दुर्घटना घटित होने का अंदेशा बना रहता है ।
बता दें कि सहसवान नगर के बिसौली बस स्टैंड से नाधा, कोटा, इस्लामनगर रोड पर चलने वाले टेंपो में अवैध रूप से सवारियां भरी जाती है टेंपो के अंदर और बाहर भी लटक कर सवारियां चलती है टेंपो चालक इस रोड पर मनमानी तरीके से सवारियां भरकर चलते हैं जिससे कोई भी दुर्घटना घटित हो सकती है जबकि इस रोड पर पुलिस चौकी भी है परंतु इन लोगों के और पुलिस का कोई ध्यान नहीं है






