लखनऊ

बरातियों से भरी अनियंत्रित स्कार्पियों पेंड से टकाराई,डेढ दर्जन गम्भीर रुप घायल,एक की मौत

विजय सिंह, ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश


महराजगंज, रायबरेली।
बीती रात बारात से घर वापस लौट रहे बाराती युवकों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घायलों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगो द्वारा एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी लाया गया। वही गंभीर रूप से चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एक युवक की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
बताते चले की कोतवाली क्षेत्र के पहरेमऊ निवासी इरफान की बारात शुक्रवार को हरचंदपुर थाना क्षेत्र के चौहनिया गांव गई जिसमें स्कॉर्पियो से गांव के सात लड़के भी बारात में शामिल हुए। शादी समारोह संपन्न होने के बाद सभी बाराती देर रात स्कॉर्पियो up33y 1230 से वापस घर लौट आ रहे थे कि तभी रायबरेली मार्ग स्थित एस.जे.एस पब्लिक स्कूल के पास सामने ट्रक आ जाने के कारण स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए जिस पर स्थानीय लोगो द्वारा एम्बुलेंस की मदद से घायल राहुल(22) पुत्र श्रवण कुमार, मो. सकील (25) पुत्र आशिक अली, नदीम(26) साबिर,आशीष(26) पुत्र राज कुमार, सूफियान(18)पुत्र मो.साबिर, दीपक(25)पुत्र पवन श्रीवास्तव, असलान(20)पुत्र मोबीन को सीएचसी लाया गया। वही आशीष, सूफियान, असलान व दीपक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही असलान की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button