उत्तर प्रदेशलखनऊ

2 सफाई कर्मचारियों को किया गया निलंबित –डीपीआरओ

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात

सरकार की मर्जी के मुताबिक कामना करने वाले कर्मचारियों पर डीपीआरओ का चला चाबुक
डीपीआरओ ने काम में लापरवाही बरत रहे सरवन खेड़ा ब्लॉक के दो सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया वही अकबरपुर मैथा रसूलाबाद पुखरायां अमोदा मलाशा सहित अन्य ब्लॉकों में ठीक तरीके से सफाई नहीं हो पा रही है अकबरपुर की ग्राम पंचायत मुक्तापुर नरिया बारा और शहजाद पुर के लोगों ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की लापरवाही से गांव में कोणों के ढेर लगे रहते हैं इसमें मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता है वही पुखरायां के पुराने लोहिया नगर वार्ड में रह रहे लोगों ने बताया की नगर पालिका के द्वारा नगर के अंदर जगह जगह कूड़े के डंप बनाए गए हैं जिससे नगर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है वही फेंसिंग मशीन भी नहीं चलाई जाती मलासा व अमरौधा ब्लाक के कई गांव में कूडो के ढेर लगे हुए हैं जहां सफाई कर्मचारी कई कई दिनों तक नहीं पहुंचते
डीपीआरओ अभिलाष बाबू राजपूत ने बताया क्षेत्रों से आ रही शिकायतों पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं वही काम में लापरवाही बरत रहे सरवन खेड़ा ब्लॉक के दो सफाई कर्मचारियों को निलंबित किया गया है सीएमओ के द्वारा सीएससी पीएससी अधीक्षकों व अन्य लोगों को सूचना पर लगाकर एंटी लांवा का छिड़काव किया जा रहा है

Global Times 7

Related Articles

Back to top button