उत्तर प्रदेशलखनऊ

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के इष्ट मित्र परिजनों ने दी श्रद्धांजलि !

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

मशहूर कमेडियन राजू श्रीवास्तव को एम्स में निधन हो गया राजू श्रीवास्तव 58 वर्ष के थे राजू लम्बे समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे और हार्डअटैक आने के बाद यहां लाया गया था 4 2 दिन से एम्स में इलाज चल रहा था राजू वास्तव नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान खिल उठती थी दिमाक में गजोधर सेकठा बैजनाथ वह पुत्तन
नाम का इस्तेमाल खूव किया जाता था देश ब्यापी होगये गजोधर तो इतना पापुलर हुआ जो कि खुद राजू श्रीवास्तव हो गया राजू श्रीवास्तव के मामा का घर उन्नाव बीघापुर है । राजू बताते है जब बचपन में मामा के घर जाते थे उस वक्त बाल काटने के लिए एक नाई गजोधर आया करता था ‘

वह ‘ सीने पर डिटार बनवाये था बताते है जब गजोधर की सीने में खुजली होती थी सो वह गीटार बजाने लगते थे और कहते यो कि , जब मेरे खुजली होती है तब यह गीटार बजता है ,श्रीवास्तव का बचपना वीघापुर के पत्रकारों के साथ बीता पत्रकार अभिनाश बाजपेई , पत्रकार कुलदीप अग्निहोत्री इनके परम मित्र थे हमारे
उन्नाव की जनता एवं पत्रकारसंघ राजू श्रीवास्तव को विनम्र श्रद्धांजलि देता है

Global Times 7

Related Articles

Back to top button