पालिका कर्मियों ने महिला सब्जी विक्रेता की फेंकी सब्जी,वीडियो वायरल! Unnau

ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क टीम उन्नाव, लखनऊ, उत्तर प्रदेश ।
लोगों ने X पर डीएम को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की, ईओ ने दी सफाई, कहा पालिका कर्मियों की नही है करतूत।
शुक्लागंज, उन्नाव । जनपद के नवीन पुल पर लगने वाले जाम को देखते हुए बीती देर शाम नगर पालिका गंगा घाट की ओर से फुटपाथ पर लगी सब्जी की दुकान हटवाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान पालिका कर्मियों ने एक महिला सब्जी विक्रेता की सब्जियां उठाकर पुल के नीचे फेंक दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने पालिका के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
बताना है कि नगर पालिका प्रशासन की ओर से नवीन पुल के फुटपाथ पर लगने वाली सब्जी मंडी को हटवाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान पालिका कर्मी दुकान हटवा रहे थे, तभी एक महिला ने दुकान नहीं हटाई। जिस पर पालिका कर्मियों ने उसकी सब्जी की बोरियां उठाकर नवीन पुल के नीचे फेंक दी। सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी इसके साथ ही नवीन गंगा पुल से ठेले पर सब्जी बेचने वाले कई विक्रेता वापस घर लौट रहे थे, तो उनकी सब्जियां छीन ली और उनके तराजू बांट भी उठा लिए। पालिका कर्मचारियों के द्वारा अभियान के नाम पर की गई गुंडई का लोगों ने विरोध किया, लेकिन वह डटे रहे। पालिका के कर्मचारियों के द्वारा सब्जी विक्रेताओं के साथ की गई बदतमीजी का वीडियो राहगीरों ने बनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी वही ज्यादातर यूजर्स ने ऐसे कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एक यूजर्स ने लिखा कि यदि इस तरह गरीबों की रोजी-रोटी से खिलवाड़ होता तो इसे सहा नहीं जाएगा। इस बाबत पालिका अध्यक्ष कौमुदी पांडे ने कहा कि वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है। यदि कर्मी द्वारा ऐसा किया गया है तो उसकी जांच कर कर कार्रवाई की जाएगी।
