लखनऊ
मंत्री नंदी गुप्ता ने डिप्टी एसपी पर चयनित एकता केसरवानी को घर जाकर दी बधाई ।

आलोक मिश्रा
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क कानपुर नगर /लखनऊ उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस परीक्षा- 2023 में डिप्टी एसपी पद पर चयनित होने पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने एकता केसरवानी को घर जाकर बधाई दी। कानपुर नगर के जूही एरिया निवासी अजय केसरवानी की पुत्री एवं किशन केसरवानी की भतीजी कुमारी एकता केसरवानी का डिप्टी एसपी पद पर चयन हुआ था । जिससे रिश्तेदारों और शुभचिंतको मे ख़ुशी की लहर थी आज मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी एकता केसरवानी के घर पहुंचे इस दौरान मंत्री ने उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही सफल प्रशासनिक कार्यकाल की अग्रिम शुभकामना भी दी। इस दौरान परिवार के सदस्य दीपक गुप्ता , विजय केसरवानी सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे ।






