उत्तर प्रदेशलखनऊ
उषा संखवास कुलदीप संखवार के द्वारा चुनाव चिन्ह साइकिल पर मोहर लगाकर विजई बना कर आशीर्वाद की अपील की

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उषा संखवार कुलदीप संखवार के द्वारा अपने समर्थकों के साथ किसान सेवा आश्रम से पटेल चौक बाईपास होते हुए एक विशाल जनसमर्थन जलूस निकाला जिसमें लोगों से नगर में स्वच्छता विकास बच्चों के लिए पार्क पेयजल की शुद्ध व्यवस्था के नाम पर लोगों से साइकिल चुनाव चिन्ह पर वोट देकर आशीर्वाद की अपील की गई वही उनके साथ राम प़काश अग्रवाल राघवेनद़ राघव अग्निहोत्री नरेन्द्र पाल सिंह मनू जिलाध्यक्ष अरूण यादव उफं बबूल राजा सहित विशाल जनसमर्थन मौजूद रहा