जगाते रहो अभियान में पुलिस को मिली बडी सफलता

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
12.04.2023
• अपराध नियंत्रण की दिशा में चलाये गये अभियान ‘जागते रहो’ के क्रम में कानपुर देहात पुलिस को मिली एक ओर सफलता ।
• थाना अकबरपुर पुलिस द्वारा 02 मोटर साइकिल चोरों को किया गया गिरफ्तार ।
• अभियुक्तगणों के कब्जे से 01 अदद मोटर साइकिल, 01 अदद स्कूटी व 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक कुमार सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात श्री बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘जागते रहो’ अभियान के क्रम में थाना अकबरपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 12.04.2023 को चोरी घटनाएं कारित करने वाले 02 नफर अभियुक्तों को मजनू शाह बारा मजार से 50 मीटर पहले रुरा रोड से मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 125/23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना अकबरपुर कानपुर देहात से सम्बन्धित 01 अदद एक्टिवा स्कूटी नं0 UP77W3651, मु0अ0स0 70/23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना गजनेर जनपद कानपुर देहात से सम्बन्धित 01 अदद मोटर साइकिल नं0 UP77AB6409 व 01 अदद एन्ड्रायड मोबाइल वीवो कंपनी तथा 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा ।
पूछताछ- गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोग छोटी मोटी चोरिया कर अपना खर्चा चलाते हैं । दिनांक 05.03.2023 की रात में गजनेर से एक घर के बाहर से बजाज सीटी 100 मोटर साइकिल UP77AB6409 व एक वीवो मोबाइल तथा 6.04.2023 की रात्रि को कस्बा अकबरपुर से स्कूटी जिसका न0 UP77W3651 चोरी की थी हम लोग आज स्कूटी व मोटर साइकिल बेचने जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड लिया । पकड़े गये तमंचे के बारे में पूछने पर बताया कि ये तमंचा हम लोग बस लोगों को डराने के लिये रखे हैं ।
अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अकबरपुर पर मु0अ0सं0 132/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-
• रामजी पुत्र शिव पूजन कुशवाहा निवासी ग्राम इन्दरुख थाना रुरा, कानपुर देहात ।
• स्वप्निल उर्फ पवन उर्फ जिगर पुत्र छोटेलाल निवासी सन्दनपुरवा थाना सिकन्दरा, कानपुर देहात ।
अभियुक्त स्वप्निल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास–
• मु0अ0सं0 132/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अकबरपुर कानपुर देहात ।
• मु0अ0सं0 125/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना अकबरपुर कानपुर देहात ।
• मु0अ0सं0 265/2021 धारा 3/5/8 गो0व0अधि0 थाना अकबरपुर कानपुर देहात ।
• मु0अ0सं0 060/2019 धारा 3/5/8 गो0व0अधि0 थाना सिकन्दरा कानपुर देहात ।
• मु0अ0सं0 360/2019 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट थाना सिकन्दरा कानपुर देहात ।
• मु0अ0सं0 70/2023 धारा 379 भा0द0वि0 थाना गजनेर कानपुर देहात ।
अभियुक्त रामजी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास –
• मु0अ0सं0 125/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना अकबरपुर कानपुर देहात ।
• मु0अ0सं0 70/2023 धारा 379 भा0द0वि0 थाना गजनेर जनपद कानपुर देहात ।
• मु0अ0सं0 403/2020 धारा 60 आब0 अधि0 थाना रुरा जनपद कानपुर देहात ।
बरामदगी-
• 01अदद स्कूटी (चोरी की) सम्बन्धित मु0अ0सं0 125/2023 धारा 379 भा0द0वि0 थाना अकबरपुर
• एक अदद मोटर साइकिल (चोरी की) व 01 अदद वीवो मोबाइल फोन सम्बन्धित मु0अ0सं0 70/2023 धारा 379 भा0द0वि0 थाना गजनेर कानपुर देहात
• 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
गिरफ्तार करने वाली थाना अकबरपुर पुलिस टीम-
• उ0नि0 राकेश सिंह चौकी प्रभारी कस्बा अकबरपुर
• हे0का0 683 सोनू कुमार
• का0 258 रविन्द्र सिंह
• का0250 सुरेन्द्र सिंह