राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

स्थानीय तहसील सभागार में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जीटी -70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
23 जनवरी 2024
#औरैया।
स्थानीय तहसील परिसर सभागार में मंगलवार को राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परेश मिश्रा सदस्य व पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल उत्तर प्रदेश तथा विशिष्ट अतिथि सदर विधायक गुड़िया कठेरिया के अलावा उप जिला अधिकारी सदर अखिलेश कुमार सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ एडवोकेट ज्ञानेंद्र मोहन तिवारी ने की एवं कार्यक्रम का सफल संचालन दिलीप गुप्ता ने किया।

स्थानीय तहसील परिसर सभागार में राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन औरैया की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी 2024-25 का शपथ ग्रहण समारोह वरिष्ठ अधिवक्ता समिति व राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन औरैया द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि परेश मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि सदर विधायक गुड़िया कठेरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि परेश मिश्रा व विशिष्ट अतिथि सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने उप जिला अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष शेखर मिश्रा, जिलावार अध्यक्ष सुनील दुबे की मौजूदगी में राजस्व अधिवक्ता समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला, महामंत्री गोपाल शुक्ला, उपाध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा, मंत्री धर्मवीर त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष भानू अवस्थी, पुस्तकालय प्रभारी दुलीचंद, लेखा परीक्षक अजीत यादव, सदस्यगण नितिन भारती, अनुराग सिंह चौहान, हिमांशु दीक्षित, नितिन शुक्ला व विनोद तिवारी आदि पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर उप जिला अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह एवं सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्यों को निरविवाद रूप से अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण व राजस्व अधिवक्तागण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। शपथ ग्रहण से पूर्व आए हुए अतिथियों का अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।