उत्तर प्रदेश

श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व सवा लाख मंत्रों का जाप करेगी विचित्र पहल

जीटी-7, गगन पोरवाल संवाददाता विकासखंड औरैया।
16 जनवरी 2024

#औरैया।

एक विचित्र पहल सेवा समिति, औरैया की आवश्यक बैठक आज दिनांक 16 जनवरी 2024 दिन मंगलवार को दोपहर 2 बजे क्रॉनिक एकैडमी में संपन्न हुई, बैठक में प्रमुख रूप से 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व होने वाले विभिन्न धार्मिक आयोजनों पर सर्वसम्मति से विचार विमर्श किया गया।
बैठक में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि 500 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के उपरांत 22 जनवरी को दोपहर 12:20 पर अपने भव्य मंदिर में प्रभु श्री राम विराजमान होंगे, जिससे न केवल अयोध्या धाम बल्कि पूरे देश में रामराज्य की स्थापना होगी, श्री राम लला की विशाल मनोहारी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व समिति द्वारा दिनांक 21 जनवरी रविवार को प्रातः 9 बजे से दिनांक 22 जनवरी सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा होने से पूर्व लगभग 27 घंटों तक अनवरत् क्रॉनिक एकैडमी फूलमती मंदिर के पीछे, औरैया में प्रभु श्री राम की प्रतिमा की विधि विधान से पूजा अर्चना करने के साथ ध्वनि विस्तारक यंत्रों के सहयोग से श्री राम को समर्पण भाव से स्मरण करते हुए श्री राम जय राम जय जय राम का गुणगान करते हुए सामूहिक रूप से सवा लाख मंत्रों का जाप किया जाएगा, आयोजन के उपरांत प्रसाद वितरण तथा सायं कालीन बेला में 5 बजे से शहर के प्रमुख मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों पर दीपावली की तर्ज पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के साथ पटाखे चलाकर श्री राम जी के चरणों में श्रद्धा भाव से समर्पित होते हुए सामूहिक रूप से जय श्री राम का उद्घोष किया जाएगा तथा कड़ाके की ठंड को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर के सेवादारों व साधु संन्यासियों को कंबलों का वितरण भी किया जाएगा। बृहद धार्मिक कार्यक्रम के संयोजक कपिल गुप्ता ने समिति परिवार के साथ शहर के राम भक्तों, धर्म प्रेमियों, माताओं व बहनों से उपरोक्त धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने की अपील की हैं। बैठक में प्रमुख रूप से आदित्य पोरवाल, सभासद विनोद यादव (कल्लू), आनन्द गुप्ता (डाबर), पूर्व सभासद पंकज मिश्रा, राजीव पोरवाल (रानू), सुनील अवस्थी, संजय अग्रवाल, मनोज गुप्ता, मनीष पुरवार (हीरू), शिक्षक अनुराग गुप्ता व शशि गुप्ता आदि सदस्य मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button