देवीपुर चौकी इंचार्ज रामपुत्र द्वारा बहुत साहारानीय व क्षेत्र में सुरक्षा का एहसास दिलाते नजर आए
ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात
थाना भोगनीपुर के अंतर्गत देवीपुर चौकी प्रभारी व कॉन्स्टेबल फिरोज के लोगो द्वारा बहुत बेहतरीन साहारानीय कार्य क्षेत्र में करते हुए नजर आ रहे चौकी प्रभारी रामपुत्र चार्ज संभालते ही बहुत ईमानदार संघर्ष शील कर्म मट लगन शील क्षेत्र में परिवर्तन चुस्त दुरुस्त सुदृढ अपराध नियंत्रण कार्यक्रम शुरूआत करते हुए दिखाई दे रहे है।
कानपुर देहात के ग्राम हासेमऊ में दो लावारिस बच्चों की घूमने कीसूचना पर पहुंचने के बाद उनके परिजनों की तलाश की गई तो बच्चों के नाम आनंद बाबू उम्र 8 वर्ष ब सोनम उम्र 3 वर्ष बताया बच्चों के परिजन की तलाश की गई तो बच्चों के बाबा श्री रमेश चंद्र शंखवार पुत्र की मोतीलाल निवासी परेहरापुर पुखरायां थाना भोगनीपुर से संपर्क कर सपुर्द किया गया उपनिरीक्षक राम पुत्र चौकी प्रभारी देवीपुर ब है का0 फिरोज थाना भोगनीपुर