उत्तर प्रदेशलखनऊ

कुएं अंदर मिला अज्ञात युवक का शव

बदबू आने पर ग्रामीणों को हुई जानकारी

शव को भेजा गया पोस्टमार्टम

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
12 जुलाई 2023
# शिवली
कानपुर देहात , कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव गांव के बाहर कुएं में मिलने से गांव में हड़कंप मच गया । शव करीब एक सप्ताह पुराना होने की वजह से बदबू फैलने से क्षेत्रीय ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी हो सकी । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की काफी बारीकी से जांच करते हुए कोतवाल शिवली को जांच के आदेश दे दिए। फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर नमूने संकलित कर लैब के लिए भेज दिए हैं। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है। पुलिस ने सूचना रिपोर्ट दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर बुधवार की सुबह जुगराजपुर बिठूर के मजरा कल्याणपुर गांव के बाहर कुएं में करीब 45 वर्षिय व्यक्ति का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया । शव से आ रही बदबू से लोग शव करीब 1 सप्ताह पूरानी होने का अंदाजा लगा रहे है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण के मामले की जानकारी कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति को दी घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को लगते ही फौरन पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण कर शिवली कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह को जांच के आदेश दिए। एसपी ने मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर नमूने संकलित करा कर लैब भिजवा दिये है। पुलिस द्वारा शव के शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया लेकिन हाथ खाली रहे । पुलिस ने उपरोक्त मामले की रिपोर्ट दर्ज कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर शिवली कोतवाल को जांच के आदेश दिए गए हैं। कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button