उत्तर प्रदेशलखनऊ

दल दल मे तब्दील कंचौसी घसा पुरवा मार्ग के गढ्ढे भरने का काम शुरू

ग्राम प्रधान की बड़ी लापरवाही,जल निकासी के लिए नहीं बनवाई ड्रेन।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी, औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम

ढिकियापुर गांव मे दलदल में तब्दील कंचौसी ढिकियापुर वाया घसाकापुरवा मार्ग पर ढिकियापुर गांव के सामने 100 मीटर दलदल में तब्दील सड़क का गिट्टी और डस्ट डालकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने दुरस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जब कि यह मार्ग अधिक खराब होने की दशा मे विभाग द्वारा पिछले वर्ष सितंबर महीने मे नवीनीकरण का प्रस्ताव शासन को भेज कर बजट की मांग की गई थी लेकिन अब केवल दलदल को ठीक करने का कार्य कर विभाग द्वारा खाना पूर्ति की जा रही है।वही ग्रामीणों ने बताया ग्राम प्रधान दिनेश राठौर को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन ग्राम प्रधान ने इस पर कोई ध्यान नही दिया।ग्राम प्रधान की लापरवाही के चलते गांवो में जलभराव की स्थिति बनी रहती है व जल निकासी के कारण दो समुदायों में पानी निकास को लेकर विवाद की स्थिति बनी रहती है।जिससे सड़क से निकलने में लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है।मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी विभाग के अवर अभियंता अवध नारायण ने बताया सड़क निर्माण का प्रस्ताव विभाग द्वारा शासन को भेजा गया है, बजट आने के बाद सड़क के दोनों नालियों एवम सड़क का सीसी निर्माण करवाया जाएगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button