डिप्टी जोनल प्रेसीडेन्ट चुने गये गौरव भूषण शर्मा

लखनऊ में आयोजित हुआ कार्यक्रम
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
16 जनवरी 2024
#औरैया।
सीबीएसई स्कूल मैनेजर्स ऐसोसिएशन की बैठक में एसबीबीएस स्मृति विद्यापीठ औरैया के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा को कानपुर मण्डल के डिप्टी जोनल प्रेसीडेन्ट चयनित किया गया तथा आनन्द मुनि सुदिति ग्लोबल स्कूल इटावा को-सीनियर वाइस प्रेेसीडेन्ट, देवेन्द्र गुप्ता शैमफोर्ड फ्यूचरस्टिक स्कूल को वाइस प्रेसीडेन्ट तथा दीपेन्द्र सिंह चैहान पृथ्वीराज चौहान पब्लिक स्कूल, कानपुर को जोनल प्रेसीडेन्ट नियुक्त किया गया तथा सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्कूल मैनेजर्स ऐसोसिएशन भारत के अध्यक्ष श्याम पचैरी की अध्यक्षता में ग्रैंड जे0बी0आर0 होटल गोमती नगर लखनऊ में अपनी कोर कमेटी की बैठक आहुत की गयी थी जिसमे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे प्रतिनिधियों को शामिल किया गया।उत्तर प्रदेश के सभी मण्डलों में अपने पदाधिकारी मनोनीत करते हुये ऐसोसिएशन का विस्तार इस उद्देश्य से किया गया कि स्कूलों में सभी बच्चों को नई शिक्षा नीति के तहत उच्च कोटि की शिक्षा सुगमता से प्रदान की जा सके और स्कूलों के संचालन में आ रही समस्याओं का समाधान आसानी से हो सके। सीबीएसई ऐसोसिएशन दुगनी ऊर्जा के साथ बच्चों, अभिभावकों व स्कूल संचालकों के हित में बड़ी ईमानदारी के साथ कार्य करेगी। जिससे शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाया जा सके, साथ ही सभी बच्चों को उच्च कोटि की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सके क्यों कि बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं और देश का भविष्य उज्जवल हो ये हम सबका सतत प्रयास रहा है और रहेगा।