ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार दादी व नाती गंभीर घायल

स्थानीय दिबियापुर रोड क्रय-विक्रय के सामने हुई दुर्घटना, नाती रेफर
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
16 जनवरी 2024
#औरैया।
स्थानीय दिबियापुर रोड क्रय-विक्रय के समीप मंगलवार को अपराह्न ई-रिक्शा ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार नाती व दादी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलावस्था में उन्हें स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से चिकित्सकों ने नाती को प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर कर दिया।
थाना अयान क्षेत्र ग्राम दासपुर निवासी दिलीप पुत्र इंद्रराम मंगलवार को अपराह्न करीब 2:15 बजे 100 शैया युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय चिचोली से दवा लेने के लिए अपनी मां राम विटोली 60 वर्ष एवं पुत्र शिवम 12 वर्ष के साथ दवा लेने के बाद अस्पताल से बाइक द्वारा वापस अपने गांव लौट रहे थे, जैसे ही बाइक औरैया तहसील के आगे क्रय-विक्रय के समीप पहुंची, उसी समय पीछे से आ रहे ई-रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दादी व नाती सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलावस्था में उन्हें स्थानीय 50 शैया युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने शिवम को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मिनी पीजीआई सफाई इटावा रेफर कर दिया, जबकि राम विटोली का इलाज अस्पताल में चल रहा था। टक्कर मारने के बाद ई-रिक्शा चालक रिक्शा सहित मौके से बचकर भागने में सफल रहा।