सर्विलान्स टीम पूर्वी जोन ने बरामद किये खोये हुये 25 मोबाईल कीमत 16 लाख रूपये,पिछले वर्ष 350 मोबाईल बरामद किये गये थे कीमत लगभग 80लाख रुपये!

ग्लोबल टाईम्स 7
न्यूज नेटवर्क
कानपुर नगर ।
पुलिस आयुक्त एवं पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) कमिश्नरेट कानपुर नगर व अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) कमिश्नरेट कानपुर नगर के कुशल प्रवेक्षण एवं निर्देशन में मंगलवार को कमिश्नरेट कानपुर नगर के सर्विलान्स सेल पूर्वी जोन की टीम द्वारा जनपद कमिश्नरेट कानपुर नगर में खोये व गुम हुये मोबाइल फोन के सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये लगभग 2 माह के अन्दर अथक प्रयासों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से, अन्तर जनपद से व अन्तराज्यों जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाड एवं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आदि दूरस्थ स्थानों से 25 अदद मोवाइल फोन सर्विलान्स टीम पूर्वी जोन द्वारा बरामद किये गये। जिनकी अनुमानित कीमत करीब 16 लाख रुपये है। सर्विलांस सेल पूर्वी जोन कमिश्नरेट) कानपुर नगर द्वारा गत वर्ष लगभग 350 मोबाइल फोन बरामद किये गये थे जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये थी। जिनके मोबाइल धारको को मोवाइल फोन पूर्व में प्रदान किया जा चुके है।