उत्तर प्रदेशलखनऊ

जल जीवन मिशन का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
08 अगस्त 2023

#औरैया।

विकासखंड औरैया सभागार में जल जीवन मिशन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। गोष्ठी का उद्घाटन विकास खंड प्रभारी इंद्रेश सेंगर ने किया मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया उन्होंने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विकास खंड प्रभारी इंद्रेश सेंगर ने कहा जल ही जीवन है जल के बिना जीवन सुरक्षित नहीं इसलिए पेयजल व्यवस्था को हमें बचाना है कई देशों कई जगहों पर बोतलों में पानी बिकने लगा है यहां तक की सौ सौ ग्राम की बोतलों में भी पानी बिक रहा है आज उसी से बचने के लिए जल संरक्षण करना होगा पेयजल को बचाना होगा इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अजय देव का कहा छिति जल पावक गगन समीरा पंच तत्वसे बना शरीरा पांचों तत्वों में जल सबसे महत्वपूर्ण है जल के बिना हमारा जीवन सुनिश्चित नहीं है जल और मल की सही निपटान ही जीवन को सुरक्षित रखना है तमाम बीमारियों से बचने के लिए शुद्ध जल का इस्तेमाल करें जल जीवन प्रशिक्षिका राधा राजपूत ने विस्तार पूर्वक जल के बारे में बताया कि जल संरक्षण कैसे करना है जल को बचाने के लिए हमें जल का अनैतिक दोहन नहीं करना चाहिए जैसे समर्सिबल से पानी निकालकर भैंसों को नहलानालैट्रिन टैंक में पाइप डालकर घंटों इस्तेमाल करना नालियों को सफाई करना इस तरीके से जल का दुरुपयोग किया जाता है, इस को बचाना है। कार्यक्रम के संचालक आर्यन पटेल ने कहा जीवन है तो सब कुछ है। जल के बिना जीवन सुनिश्चित नहीं इस लिए हमारा अभियान है। सभी लोग स्वस्थ और सुरक्षित रह कर जीवन यापन करें, तभी सरकारी योजनाओं का फायदा होगा। इसका फायदा उठाकर आम जनमानस लाभ लें हमारा अभियान है शुद्ध जल घर-घर पहुंचना उसके दुरुपयोग से बचाना है। जरूरत से ज्यादा वृक्षारोपण कर अभियान को सफल बनाना है। जिससे अशुद्ध वातावरण को शुद्ध किया जा सके इस अवसर पर प्रमुख रूप से अमित ठाकुर दिनेश सिंह तथा 13 ग्राम पंचायत से पहुंचे हुए प्रधान बीडीसी ग्राम पंचायत सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन जल जीवन मिशन की प्रशिक्षण ने की राधा ने किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button