उत्तर प्रदेशलखनऊ

ठेकेदार की मिलीभगत से हरे पेड़ों की चढ़ी बली

भोगनीपुर क्षेत्र में हो रहा हरे पेड़ो की कटान

GT–7 007
News Network
Time
Kanpur dehat

कानपुर देहात

भोगनीपुर तहसील के विकासखंड अमरौधा के मॉचा गांव में वन विभाग के डिप्टी रेंजर मनीष राठौर और ठेकेदार खलील निवासी विमाइन थाना अकबरपुर की मिलीभगत से सागौन के 35 हरे पेड़ आरा मशीन चला काट गिराए मिली जानकारी के अनुसार अमरौधा विकासखंड के मॉचा गांव के किसान ओम प्रकाश के खेत में सागौन के वृक्ष खड़े हैं शनिवार को ठेकेदार और वन विभाग के डिप्टी रेंजर की मिलीभगत से 35 हर पेड़ काट गिराए वही ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी मौके पर रेंजर डिप्टी रेंजर का मौके पर पहुंचकर किसान से पूछताछ की किसान ने ठेकेदार को बताने से मना किया सूत्रों ने बताया कि ठेकेदार खलील ने वन विभाग के डिप्टी रेंजर मनीष राठौर को लगभग मोटी रकम दी थी लेकिन वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी पर्यावरण बचाने काम करते हैं लेकिन वही भोगनीपुर रेंज में कटान के नाम पर नंबर वन है ऐसे में क्षेत्र में इतनी बड़ी कटान हो और वन विभाग के अधिकारियों को पता ना हो यह बड़ी बात है।
सूत्रों ने बताया कि भोगनीपुर रेंज में डिप्टी रेंजर ठेकेदारों की साट गांठ करके आए दिन क्षेत्र में कटान चलती रहती है जबकि मनीष राठौर सिकंदरा रूरा कटान के मामले में चर्चित वन दरोगा रहे हैं ऐसे में अधिकारी ऐसे डिप्टी रेंजर पर कार्यवाही करने में क्यों कतराते नजर आ रही है जबकि किसान भोगनीपुर विधायक मंत्री के रिश्तेदार होने के चलते 24 घंटा बीतने के बाद भी वन विभाग ने अभी तक कार्यवाही करने में कोई नया कदम नहीं उठा पाए हैं जबकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो भोगनीपुर थाने के अंदर का वायरल हो रहा है जिसमें सत्ता पक्ष के लोगों ने थाना भोगनीपुर में इकट्ठा होकर वन रेंजर के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट लिखाने की आवाज सुनाई दे रही है ऐसे में भोगनीपुर कोतवाल मूकदर्शक बने रहे इस संबंध में डीएफओ अनिल कुमार दुबे ने बताया कि जांच में करा कर कार्यवाही की जाएगी

Global Times 7

Related Articles

Back to top button