मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज व गरीबों को किए गये कंबल वितरित

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
14 जनवरी 2024
#बिधूना,औरैया।
मकर संक्रांति के अवसर पर मोहम्मदाबाद में युवा समाजसेवियों द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन करने के साथ आधा सैकड़ा से अधिक गरीबों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरित किए गये। कार्यक्रम के मौके पर संबोधित करते हुए युवा समाजसेवी अमोलचंद्र शुक्ला ने कहा कि गरीबों असहायों की सेवा और मदद करना प्रत्येक साधन संपन्न लोगों व समाजसेवियों का परम कर्तव्य है, और यह सर्वोपरि पुण्य कार्य भी है। उन्होंने ने कहा उनके सहयोगी युवा समाजसेवियों द्वारा इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी किए जाते रहेंगे। भीषण ठंड के दोर में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बाद में समाजसेवियों द्वारा कार्यक्रम में शामिल हुए सैकड़ो लोगों को खिचड़ी का भोज भी खिलाया गया। इस अवसर पर छोटू शुक्ला, राजू यादव, इक्षा शुक्ला, संतोष शुक्ला, बृजेश यादव, अनिल दुबे, पंकज दुबे, अमित दुबे, अतुल दुबे, मित्र प्रकाश शुक्ला, मोलू तिवारी, जयराम पाल आदि विक्रम संयोजक मंडल के सदस्यों के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद थे।