उत्तर प्रदेशलखनऊ

निर्माण से लंबित कंचौसी रेल ओबर ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम।

किसानो ने पहले प्रतिकर भुगतान के बाद निर्माण की मांग

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कानपुर देहात उप्र, विशेष संवाददाता सुरेश यादव।

वर्षो से किसानो की भूमि का उचित मुआवजा न मिलने से कंचौसी रेलवे स्टेशन के पूर्वी किनारे गेट संख्या 5 सी अधूरे ओवर ब्रिज को मौके पर निरीक्षण करने जिलाधिकारी कानपुर देहात आलोक कुमार सिंह पहुंचे जिन्होने ब्रिज कार्पोरेशन के अधिकारियो से निर्माण मे आ रही रूकावट के बिषय मे जानकारी की उसमे ब्रिज परियोजना से प्रभावित 37 किसानो की नगर के किनारे की अधिग्रहण की गई भूमि की सर्किल का आवासीय रेट से मांग का कारण बताया।जब कि शासन द्वारा कृषि जोत का भुगतान किया जा रहा है। जिसको लेने का किसान विरोध कर रहे है , इसमे से 22 किसान उचित मुआवजा दिये जाने की मांग माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे रिट दायर कर चुके है ।
इस पर जिलाधिकारी ने किसानो से पुल निर्माण का विरोध न करते हुए कोर्ट का जो आदेश होगा उसके अनुसार भुगतान का भरोसा दिया । इस पर किसान नरेंद्र चतुर्वेदी, राज कुमार दुबे, सुरेन्द्र सिंह अखिलेश कुमार छुन्नी दुबे अंम्पू तिवारी आदि ने पहले अधिग्रहित भूमि का भुगतान करने उसके बाद निर्माण करने की मांग करते हुए पत्र सौपा जिस पर उन्होने शीध्र समाधान का आश्वासन दिया इस अवसर पर ब्रिज कार्पोरेशन के कानपुर मंडल अभियन्ता बिषय कुमार सेन ,सहायक अभियंता दीपक मिश्रा तहसीलदार डेरापुर आदि अधिकारी साथ में मौजूद थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button