उत्तर प्रदेशलखनऊ

योगीराज में भी सुरक्षित नहीं महिलाएं, सरेआम महिला के साथ की गई छेड़खानी

जबरदस्ती करते हुए खेतों की तरफ़ उठा कर ले जा रहा था युवक, युवती की माँ के द्वारा शोर मचाने पर मौके से भागा युवक

रिपोर्ट- विष्णु राठौर, ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क

इटावा – बकेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत भरईपुर की एक 35 वर्षीय युवती ने बकेवर थाना पुलिस को दिनांक 24 अक्टूबर में प्रार्थना पत्र देते हुए अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटना से अवगत कराया है । जिसके बाद बकेवर पुलिस के द्वारा मामला पंजीकृत कर लिया गया है ।

युवती ने बताया है कि बीते 23 अक्टूबर की शाम तकरीबन पौने आठ बजे जब वह अपने घर के बाहर लगे नल पर हाथ धुल रही थी, तभी उस गाँव के ही अमित तिवारी पुत्र गजेन्द्र तिवारी ने उसे पीछे से आकर पकड़ लिया । और युवती का मुह दबाकर उसे जबरन खेतों की तरफ उठा कर ले जाने लगा, जैसे तैसे युवती तेज आवाज के साथ अपने बचाव के लिए चिल्लाई । तब अपनी पुत्री की आवाज सुन युवती की माँ मौके पर पहुची और बचाओ बचाओ चिल्लाने लगी । युवती की माँ को आता देख आरोपी युवक अमित तिवारी ने युवती की माँ को जोर से धक्का धक्का दिया और युवती के घर से थोड़ी ही दूरी पर पहले से मौजूद गाँव के वैभव त्रिपाठी पुत्र महेश त्रिपाठी तथा 2 अन्य लोगों के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया ।

पीड़ित युवती का कहना है की पहले से ही घात लगाए बैठा युवक उसके साथ जबरदस्ती करने हेतु उसे खेतो की तरफ जबरदस्ती खीचकर ले जा रहा था । तभी युवती की माँ के द्वारा शोर मचाने पर युवक पहले से मौजूद अन्य तीन युवको के साथ मोटर साइकिल पर बैठकर भाग निकला और साथ ही मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दे गया ।
पीड़ित युवती का कहना है कि दबंगों के इरादे इतने बुलंद है जो मुझे अपना निशाना बनाना चाहते है। आरोपित युवको के खिलाफ दर्ज मामले की जाँच कर आरोपियों पर उचित कार्यवाही हो।

अब देखने वाली बात यह होगी कि उक्त नामजदों पर शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही की जाएगी या फिर पीडित युवती न्याय के लिए यूँ ही भटकती रहेगी ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button