उत्तर प्रदेशलखनऊस्वास्थ्य

कंचौसी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मे मरीजो से दवाई के नाम पर वार्ड ब्वाय द्वारा बसूले जा रहे रूपये ।

शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम ।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी, औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।

ब्लाक सहार नौगवा कंचौसी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मे नियमित आने वाले मरीजो से एक रूपया रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ 20, 50, 80, 100 , आदि रूपये प्रति बीमार मरीजों से केंद्र पर तैनात वार्ड ब्वाय बीर सिंह द्वारा बसूले जाते है जिसकी शिकायत लोगो द्वारा चिकित्साधिकारी डा.आरती शर्मा से की गई लेकिन उनके रोकने के बाद भी सुधार न होने पर पिछले माह बान बाजार निवासी अभिषेक कुमार द्वारा उनकी बुजुर्ग मां से पचास रूपये लेकर दवाई देने की शिकायत डा. आरती के साथ जिले के वरिष्ठ विभागीय अधिकारियो को देकर जांच कर कार्रवाही की मांग की गई थी ।


जिसकी आज मौके पर दो सदस्यीय विभाग के डा. आलोक कुमार नोडल अधिकारी व डा. रवि गुप्ता अधिकारी औरैया ने मौके पर पहुंच पीड़ित अभिषेक के साथ आसपास के अभय सिंह रिशू पूर्व प्रधान रविकांत सिंह, डा. धर्मेंद्र गुप्ता प्रफुल्ल शुक्ला बीर सिंह वार्ड ब्वाय आदि से जानकारी की इस दौरान प्रभारी डा. आरती शर्मा भी मौजूद थी। जो तीन दिन अस्पताल मे ड्यूटी के बाद तीन दिन सप्ताह मे अछलदा मे काम करने के समय स्थानीय स्टाफ द्वारा बसूली किये जाने की बात मानते हुए इसे वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराये जाने की जानकारी दे रही थी ।इस संबध मे टीम के जांच अधिकारी डा.आलोक कुमार द्वारा जिला यूनानी आयुर्वेदिक अधिकारी को शीघ्र रिपोर्ट प्रेषित करेंगे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button