जनपद के पुलिस अधीक्षक ने जनपद के पुलिस महकमें मे चलाई तबादला एक्सप्रेस

पुलिस अधीक्षक बी बी जीटीएस मूर्ति ने जनपद के पुलिस महक में के एक निरीक्षक तथा दो उपनिरीक्षक सहित एक हेड कांस्टेबल के कार्य क्षेत्र में की तब्दीली
पुलिस अधीक्षक ने जनपद के चुनाव सेल में तैनात निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा को सौंपा थाना राजपुर का प्रभार, थाना राजपुर के प्रभारी पद पर कार्यरत उपनिरीक्षक देवनारायण द्विवेदी को भेजा पुलिस लाइन
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात.
जनपद के पुलिस अधीक्षक बी बी जीटीएस मूर्ति ने जनपद के पुलिस महकमें मे मंगलवार को एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चला दी.पुलिस कार्यालय द्वारा जारी गस्ती के अनुसार पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात में निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा को प्रभारी चुनाव सेल से प्रभारी निरीक्षक थाना राजपुर एवं उप निरीक्षक देवनारायण द्विवेदी को थाना अध्यक्ष राजपुर से पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक tदिग्विजय सिंह को थाना देवराहट से पुलिस लाइन एवं हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह सोलंकी को थाना देवराहट से पुलिस लाइन में तैनाती दी है






