जिलाधिकारी ने ग्राम डूडादेव में लाही फसल की क्रॉप का किया निरीक्षण,

ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश*
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
10 मार्च 2023
जिलाधिकारी नेहा जैन, द्वारा आज सरवनखेड़ा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिठरौली के अंतर्गत ग्राम डूडादेव में कृषक चंदा देवी के खेत में लाही फसल की क्राप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर ही फसल की मानक के तहत नपाई करा कर फसल की कटाई कराई गई। लाही की फसल नम होने पर उन्होंने कहा कि अभी इसे धूप में सुखाया जाए, जिससे फसल का सही उत्पादकता का आकलन किया जा सके, इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम डूडादेव के ग्रामीणजनों की समस्याओं को सुना एवं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गांव के बाहर तालाब में विगत वर्ष एक बच्चे की डूबकर मृत्यु हो गई थी, तालाब के चारों ओर बाउंड्रीवाल एवं अन्य व्यवस्थाए कराए जाने की मांग की गई, इस पर जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर तालाब का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित उपजिलाधिकारी अकबरपुर को उक्त तालाब के चारों ओर पैचिंग, बाउंड्रीवॉल, नाला आदि का कार्य कराए जाने हेतु खंड विकास अधिकारी सरवनखेड़ा से समन्वय स्थापित कर कार्य कराए जाने हेतु निर्देशित किया तथा जिलाधिकारी ने ग्रामीणजनों की अन्य समस्याओं को भी सुना एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर भूमिका यादव आदि अधिकारीगण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।