नगरीय क्षेत्र में छुट्टा जानवरों की बाढ़ से अन्नदाता एवं राहगीर परेशान

आवारा पशुओं ने किसानों की मेहनत कर डाली बर्बाद
ग्लोबल टाइम 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम झींझक, डेरापुर कानपुर देहात, तहसील ब्यूरो अभिषेक शुक्ला
कस्बा झीझक ब उसके आसपास क्षेत्र में घूम रहे सैकड़ों आवारा पशुओं ने किसानों की सालभर की मेहनत को पलभर में उजाड़ डाला।कस्बे में गौशाला होने के बाबजूद भी इन आवारा पशुओं को पकड़वाने की शासन प्रशासन द्वारा कोई कारवाही नही की जा रही है।इन आवारा पशुओं ने किसानों की रात की नीद हराम कर दी है ।खेतो के चारों तरफ बबूल के कांटे लगाने के बाबजूद भी आवारा पशु इन्हे तोड़कर खेतों में घुस जाते है और फसल को भारी नुकसान पहुंचाते हैं यही आवारा पशु रात व दिन में सड़कों पर घूमते हुए राहगीरों को और बाइक सवारों को चोटिल कर देते है।जब की योगी सरकार द्वारा अस्थाई गौशालाएं बनाने का आदेश पहले ही दिया जा चुका है लेकिन अधिकारियों के ढुलमुल रवैए के कारण किसानों को परेशानी में डालकर उनको अपनी जीविका से भी इन आवारा पशुओं ने दूर कर दिया है । कई बार किसानों द्वारा शिकायत करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया।सोचने की बात तो यह है कि जब किसानों की रोजी रोटी ही छिन जाएगी तो किसान कैसे करेगा अपने परिवार का भरण पोषण।
इस संदर्भ में नगर पालिका परिषद झींझक की अधिशासी अधिकारी से वार्ता करने पर कस्बे में लगभग एक सैकड़ा अन्ना जानवर होने की बात स्वीकार की और जल्द ही अभियान चलाकर अन्ना जानवरों को पकड़ने का आश्वासन दिया