अपराधउत्तर प्रदेशकानूनलखनऊ
पशु तस्करों का वीडियो बनाना पड़ा महंगापत्रकार के साथ चौकी इंचार्ज ने की अभद्रता !

- विरोध में मीडिया कर्मियों का कोतवाली गेट पर धरना
- कस्बा चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की मांग उठाई!
20 दिसंबर
जीटी-7 न्यूज नेटवर्क
कानपुर। जनपद के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े एक पत्रकार द्वारा पशु तस्करों का वीडियो बनाए जाने से बौखलाए घाटमपुर कस्बा चौकी इंचार्ज ने पत्रकार के साथ अभद्रता की। उसे गाली गलौज करते हुए धक्के देकर परिसर से बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी। इसकी जानकारी होने पर पत्रकारों में रोष फैल गया। दोपहर बाद पत्रकार कोतवाली गेट के बाहर धरने पर बैठ गए जो देर शाम तक जारी रहा। देर शाम एसीपी मौके पर पहुंचे और पत्रकारों से वार्ता करने के बाद दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया तब जाकर देर शाम पत्रकारों का धरना समाप्त हुआ।
पत्रकारों की मांग है कि कस्बा चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। इस दौरान खास बात यह रही कि दोपहर 3:00 बजे से बैठे पत्रकार अपनी मांग पर अड़े हुए थे।लेकिन, शाम 7:00 बजे तक कोई भी सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं आया।
इस दौरान घाटमपुर कोतवाल रामबाबू सिंह में कई बार पत्रकारों को धरने से उठाने का प्रयास किया। लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए। कोतवाली गेट के बाहर धरना देने वाले और विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से मधूसूदन यादव, विपिन गुप्ता, शनि श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, आशीष सोनी, वीरेंद्र कुमार, मनीष कुमार, अजय अवस्थी, वीरू यादव और अंजनी शर्मा आदि बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
देर शाम एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठे पत्रकारों से बातचीत की। एसीपी ने पत्रकारों की मांग को अधिकारियों को अवगत कराया। तब कहीं पत्रकारों ने धरना खत्म किया।
फोटो- कोतवाली गेट पर धरना देते घाटमपुर के पत्रकार






