उत्तर प्रदेश

घिमौरियों की तरह संचालित ग्राहक सेवा केन्द्र जिले के अफसरो की नाक के नीचे बने लूट घसोट का केंद्र

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
कानपुर ग्रामीण
रिपोर्ट ~~~

जिला/ तहसील प्रशासन की अंदेखियों के आलम अंधेर में शासनादेशों के मानकों को तार तार करते हुए कमीशन बाजी के चक्कर में मनमाने ढंग से शासन स्तर से अधिकृत कंपनी व सम्वंधित विभागीय अधिकारियों की मिली भगत के चलते धड़ल्ले से जो आज कल अंट्रेड केंद्र संचालन कर्ता बन बिना किसी विभागीय सरकारी प्रशिक्षित एवं वार्षिक अनुभव प्रमाण पत्रों के / बिना मानकों को पूरा किये ग्राहक सेवा केन्द्र संचालित हो रहे हैं, जो जिला प्रशासन/ तहसील प्रशासन अधिकारियों के नाक नीचे एक जनता के प्रति खुलेआम लूट का केंद्र दिन पर दिन बनते चले जा रहे हैं, यदि ऐसे ग्राह सेवा केन्द्र संचालकों के बारे में जनपद का जिला प्रशासन नहीं चेता तो किसी भी समय कोई भी ग्राहक अर्थात जनता किसी अनहोनी का शिकार होते नहीं बच सकते हैं,
बताना है कि चाहे वह ग्राहक सेवा केन्द्र से कोई भी सरकारी सर्विसेज यथा आय जाति निवास प्रमाण, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, बैंकिंग सेवा यथा पैसों का लेनदेन, राशन कार्ड, पेंशन योजना इत्यादि सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यों को केंद्र से निष्पादन कराये जाने का प्रयास सरकार द्वारा आदेशित है, लेकिन जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों ठीक इसके विपरीत खूब देखा जा रहा है, मानौ जैसे इन दिनों ग्राह सेवा केन्द्रों के नाम पर बाढ़ जैसे आ गयी हो, जोकि एक जनता को गुमराह कर लूट का केंद्र बन कर रह गए हैं । अब देखना यह होगा कि क्या ऐसे मामलों में धड्डले से गली गली परचून की दुकानों की तरह बंटे हुए ग्राहक सेवा केन्द्रों पर शासनादेश के मुताबिक बिना मानकों व विना किसी वार्षिक अनुभव प्रमाण पत्र के लूट घसोट करने वाले ग्राहक सेवा केन्द्रों पर जनपद व तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपनी कृपा दृष्टि घुमाने का प्रयास किया जाएगा, याफिर बिना किसी अंकुश व प्रावधान के बरसात के मौसम में घिमौरियों की तरह लूट घसोट करने वाले ग्राहक सेवा केन्द्रों का संचालन धड्डले होता रहेगा, ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button