ऋण की बकाया ब्याज सहित धनराशि अभी तक नहीं जमा की गयी है, वह लाभार्थी अपने ऋण की धनराशि तत्काल करें जमा
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
17 जनवरी 2023उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0 के पुराने वितरित ऋणों टर्मलोन, मार्जिन मनी ब्याज रहित ऋण योजना, शैक्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत वसूली की कार्यवाही कराये जाने के सम्बन्ध में समस्त लाभान्वित लाभार्थियों को डा0 प्रियंका अवस्थी जिला प्रबन्धक,
उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम, कानपुर देहात ने सूचित किया है कि जिन लाभार्थियों द्वारा ऋण की बकाया ब्याज सहित धनराशि अभी तक नहीं जमा की गयी है। वह लाभार्थी अपने ऋण की धनराशि तत्काल जमा करा दे। साथ ही यह भी सूचित किया जाता है कि तहसील अकबरपुर के 04, भोगनीपुर के 28, डेरापुर के 10, रसूलाबाद के 03 तथा सिकन्दरा के 11 ऐसे लाभार्थी है जिन्होनें ऋण का एक भी रूपये जमा नहीं किया है, वह तत्काल जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कानपुर देहात के कक्ष स0ं- 202, विकास भवन, माती, कानपुर देहात में सम्पर्क कर अपनी बकाया धनराशि बैंक ऑफ बड़ौदा माती में खुले उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0 के बैंक खाता 30700100000406 में दिनांक 31 जनवरी, 2023 तक जमाकर उसकी प्राप्ति रसीद की प्रति कार्यालय में जमा करने का कष्ट करें। आपको अन्तिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। यदि आप द्वारा निर्धारित तिथि तक ऋण की बकाया धनराशि ब्याज सहित जमा नही की जाती है तो 10 प्रतिशत संग्रह शुल्क सहित भू राजस्व अधिनियम के अन्तर्गत वसूली की जायेगी। साथ ही सार्वजनिक रूप से आपकी सूची प्रकाशित की जायेगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी।