बलिया केशरी अभिषेक ने देवरिया के नवल को आसमान दिखाया

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा
नगरा बलिया। खनवर स्थित खाकी बाबा के समाधि स्थल पर शनिवार को आयोजित खाकी बाबा अंतरराष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता में हरियाणा, राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से आए पहलवानों ने एक से बढ़कर एक कुश्ती का दाव आजमाकर दर्शकों का मन मोह लिया। बलिया केशरी अभिषेक पाण्डेय ने देवरिया के नवल को आसमान दिखाते ही दर्शकों ने जयकारे के साथ स्वागत किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चंदौली के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने फीता काटकर तथा अखाड़े का पूजन अर्चन किया। प्रतियोगिता में सबसे रोचक कुश्ती लाड़ी बाबा अयोध्या व जग्गा पहलवान राजस्थान के बीच हुई, जिसमें विश्व प्रसिद्ध लाड़ी बाबा पहलवान ने जग्गा पहलवान को अखाड़े पर दौड़ा दौड़ा कर इस तरह पटककर चीतकर खूब वाहवाही लूटी। इसके बाद एक लाख एक हजार रूपए की इनामी कुश्ती रमाशंकर गोरखपुर व गोरख दिल्ली एवं विनोद पहलवान दिल्ली व रितेश गाजीपुर के बीच डेढ़ लाख की इनामी कुश्ती बराबरी पर रही। मनोज दिल्ली व सलीम गाजीपुर की कुश्ती में सलीम, पूर्व जिला केशरी राहुल ने हरियाणा के अशोक को, पूर्व जिला केशरी सर्वेश ने दिल्ली के नवीन को, जौनपुर के सलीम ने दिल्ली के गोपी को, बलिया के अर्जुन ने अम्बेडकर नगर के हर्षित को, मुगलसराय के विपुल ने गाजीपुर के अभिषेक को, प्रमोद मुगलसराय व छोटू नरला की कुश्ती में प्रमोद, संजय दास अयोध्या व मोनू दिल्ली की कुश्ती में संजय दास विजय श्री हासिल किए। मऊ के पंकज ने बलिया के सुबोध को, हरदास पुर के ओमप्रकाश ने बलिया के मुकेश को पटका। पूर्व जिला केशरी प्रदुम्मन व हरियाणा के पंकज, दिल्ली के साकिर वह गोरखपुर के अनूप, दिल्ली के नरेश व जौनपुर के निगम, पूर्व जिला केशरी अंचल व कर्नाटक के सतीश, मऊ के दीपक दिल्ली के शोभित की कुश्ती बराबरी पर रही। महिला पहलवानों के जोर आजमाने में संध्या आजमगढ़ विजयी रही। वहीं सुरभि, प्रीति, नेहा, प्रिया, नीतू, सरिता, आंचल, अंजना, नीलम, श्रेया, अंशु ने भी अखाड़े पर बेजोड़ लडीं। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि कुश्ती दंगल प्रतियोगिता आपस में सद्भाव बढ़ाता है। ऐसे दंगलो का आयोजन होते रहना चाहिए। आयोजक विधायक उमाशंकर सिंह ने आए हुए अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कुश्ती दंगल स्थल पर खाकी बाबा स्टेडियम बनवाने की घोषणा की। अखाड़े पर दो दर्जन से अधिक पुराने पहलवानों एवं उस्तादों का सम्मान अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर किया गया। व्यवस्था संचालन में लगे छात्र शक्ति के प्रबन्ध निदेशक रमेश सिंह लोगों के आवभगत में रहे। निर्णायक में ममता, बबलू सिंह, रमेश, रघुनाथ सिंह व उद्घोषक में हरिवंश यादव व पवन सिंह रहे। इस मौके पर देवनाथ उर्फ देऊ, अनिल सिंह, निर्भय प्रकाश, देवेन्द्र सिंह, सतीश सिंह, मनोज पाण्डेय, इंद्रजीत सिंह, ईश्वर दयाल मिश्र, मुकेश सिंह, पिंकी सिंह अजय शर्मा, पिण्टू यादव, संतोष पाण्डेय, सचिन्द्र सिंह, अंगद सिंह, अजय शर्मा, अरविंद सिंह आदि रहे।






