उत्तर प्रदेश

निषाद पार्टी की लखनऊ में संकल्प दिवस महारैली को सफल बनाने की बनायी रणनीति

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम एटा ब्यूरो शिवम् कश्यप।

एटा ! आज रविवार को निषाद पार्टी की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष राकेश कश्यप की अध्यक्षता में उनके गली बल्देब सहाय स्थिति आवास पर समपन्न हुई ! बैठक में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामना डा. संजय कुमार निषाद कैबिनेट मंत्री उ.प्र. सरकार के तत्वाधान में आगामी 13 जनवरी 2024 को लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में प्रस्तावित संकल्प दिवस महारैली को व्यापक स्तर पर सफल बनाने की रणनीति के तहत मुख्यालय सहित ब्लॉक स्तर से भी निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओ को बसों व अन्य वाहनों से ले जाने की भूमिका बनायी गयी ! बैठक में मुख्य महासचिव डा. सुभाष शाक्य सहित महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती ओमलक्ष्मी एवं डा.राहुल देव सिहं , डा. पुष्पेन्द्र सिह यादव , डा. अनूप कुमार सिहं राठौर , हरिश चन्द कश्यप एड. , ठा. अजीत कुमार सिहं सोलंकी , देवांश वर्धन कश्यप , युवा मोर्चा के मुख्य महासचिव असद अब्बास , वेद सिहं कश्यप , गुलजारीलाल कश्यप आदि दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे !

Global Times 7

Related Articles

Back to top button