निर्विध्न यज्ञ सम्पादित कराने हेतु मुनि विश्वामित्र पहुंचे अयोध्यापुरी

वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन की लीला पुष्प वाटिका तक का हुआ सफल मंचन
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
06 जनवरी 2024 # शिवली कानपुर देहात, ब्रह्मलीन स्वामी 1008 श्री रघुनंदन जी महाराज की तपोस्थली गौरीकुंड धाम एवं
क्षेत्र के प्रसिद्ध एवं धार्मिक स्थल शोभन गौरीकुंड में चल रहे सप्ताहिक गुरु महोत्सव के रामलीला कार्यक्रम में ताड़का वध, मुनि याचना, नगर भ्रमण सहित पुष्प वाटिका का शुविख्यात कलाकारों द्वारा सजीव मंचन किया गया सजीव मंचन देख सभी भक्तगण तथा श्रोतागण आनंदित हो उठे | बताते चलें कि शिवली क्षेत्र के प्रसिद्ध एवं धार्मिक स्थल शोभन के गौरीकुंड धाम पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्मलीन स्वामी विरक्तानंद जी महाराज के गुरु ब्रह्मलीन स्वामी रघुनंदन दास की तपोभूमि पर भक्तों का जन सैलाब उमड़़ रहा है, क्षेत्र व दूर दूर से आए भक्तों ने यज्ञ भगवान की परिक्रमा कर गौरी माता के दर मत्था टेका एवं अनवरत चल रहे भंडारे में प्रसाद चखा और धाम पर चल रही रामलीला का लुफ्त उठाया | रामलीला में शुविख्यात कलाकारों द्वारा सजीव मंचन किया गया जिसमें आज गुरु विश्वामित्र को सुबाहु ,मारीच, ताड़का आदि राक्षसों द्वारा यज्ञ में बाधा उत्पन्न की जा रही थी जिससे व्यथित होकर गुरु विश्वामित्र यज्ञ निर्विघ्न संपन्न कर हेतु चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ के दरबार पहुंचे और भगवान राम को प्रदान करने की याचना की |गुरु वशिष्ट के आदेश पर राजा दशरथ ने श्री राम के साथ अनुज लक्ष्मण को भी मुनि के साथ भेजा जहां तड़का ,सुबाहु, मारीच आदि निश्चरों का प्रभु श्री राम ने वध कर दिया और मुनि विश्वामित्र का यज्ञ निर्विघ्न संपन्न कराया साथ ही साथ लीला में नगर भ्रमण व पुष्प वाटिका का भी मंचन किया गया जिसे देख दर्शक गण पुलकित हो उठे ,इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।