जमीन का सर्किल रेट 7 वर्षों से ना बढ़ाए जाने से रिंग रोड से प्रभावित किसानों में आक्रोश

ग्लोबल टाईम्स 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव /लखनऊ ।
जनपद के ब्लॉक सिकंदर पर सरोसी के ग्राम रौतापुर में किसानों ने सभा कर भूमि का सर्किल रेट ना बढ़ाए जाने से रिंग रोड से प्रभावित किसानों ने रोष व्यक्त किया ।
सभा में मुख्य अतिथि किसान किसान आंदोलन के प्रदेश संयोजक अजय अनमोल के सामने ग्राम रोहतापुर ,फतेहपुर बसधना सिद्धनाथ पुरी आदि ग्राम के किसानों ने जिनकी भूमि का अधिग्रहण कानपुर उन्नाव रिंग रोड के लिए किया गया है उन्होंने बताया कि उनकी भूमिका सन 2017 से सर्कल रेट नहीं बढ़ाया गया है ।

ऐसे में चार गुनी कीमत के नाम पर आधी ही कीमत जमीन की उन्हें मिल रही है यह उनके साथ अन्याय है बाजारू कीमत 70 लख रुपए बीघा है जहां का सर्किल रेट बहुत ही काम है 7 वर्षों से बढ़ाया नहीं गया सर्किल रेट बढ़ाया जाए तभी पूरी कीमत मिल सकेगी प्रदेश संयोजक अजय अनमोल ने कहा किसानों की भावनाओं से शासन प्रशासन को अवगत कराया जाएगा 2 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे पिंडोखा ग्राम के चौराहे पर रिंग रोड से प्रभावित किसानों की सभा होगी सभा में सर्वेश निषाद प्रधान,रिंकू बाजपेई, राम शंकर निषाद अखिलेश कुमार राजपूत, श्री कृष्णा, मिश्रीलाल, रंजीत रामखेलावन ,माता दीन राजेश, मुरली, सुख दीन, शंकर मनोज विकास सुभाष राम अवतार सागर छेदीलाल आशीष लाल मुन्नू राजू रामखेलावन गुर्जर होरीलाल नंदकिशोर आज किसानों ने भाग लिया ।