आपसी विवाद में लाठी डन्डों से सिर पर किया हमला

पिता पुत्र की हालत हुई गम्भीर, हैलट किया गया रेफर
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
31 दिसम्बर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, दो पक्षों में हुए आपसी विवाद में एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष पर लाठी डन्डों से हमला कर दिया गया जिससे तीन लोगों को चोटें आईं हैं जिनमें पिता पुत्र की स्थिति गम्भीर होने पर उपचार हेतु हैलट रेफर कर दिया गया है | प्राप्त विवरण के अनुसार जवाहर नगर कस्बा शिवली निवासिनी किरन पत्नी कमल सिंह अपने परिवार के साथ घर के बाहर बैठे थे तभी पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिससे गोपाल पुत्र तिलक सिंह,सुशीला, कामिनी तथा दामिनी पुत्री गण तिलक सिंह एवं पूजा पत्नी रिशू,निवासी गण जवाहर नगर कस्बा शिवली, महेंद्र पुत्र छोटे, अमन पुत्र रामू निवासी गण कुतलपुर मकान नगर जनपद कन्नौज, सभी लोग एक राय होकर किरन और उनके परिवार वालों पर लाठी डन्डों से हमला कर दिया जिससे तीनों लोग घायल हो गये जिनमें पति कमल सिंह और बेटे के सिर पर वार होने से बेहोश होकर गिर गये जिन्हें उपचार हेतु तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली भेजा गया जहाँ प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने के कारण हैलट रेफर कर दिया गया है | पीड़िता की तहरीर के आधार पर शिवली कोतवाली में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है | कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए घटना की जांच करायी जा रही है |