पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि) संगठन में प्रभाकर अवस्थी बिल्हौर तहसील उपाध्यक्ष बने ।

पत्रकारों पर झूठे मुकदमें,अभद्रता व उत्पीड़न व पत्रकारों की सुरक्षा आदि को लेकर सदैव तत्पर्य रहते हुये संगठन को आगे बढाने में प्रयासरत रहूंगा – प्रभाकर अवस्थी
ग्लोबल टाईम्स 7
न्यूज नेटवर्क
कानपुर नगर ।
पत्रकारों के हित संरक्षण एवं उनके मान सम्मान के लिए नित संघर्षरत पत्रकार संगठन राष्टीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि) के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद कुमार मिश्र व प्रदेश महासचिव संजय सिंह की संयुक्ति रूप से संस्तुति पर आईटीसेल प्रभारी प्रदेश आलोक मिश्र द्वारा जनपद के बिल्हौर तहसील विकाश खंड शिवराजपुर निवासी प्रभाकर अवस्थी को संघठन की ओर से तहसील उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति प्रदान की गई ।
पत्रकार सुरक्षा परिषद संगठन के राष्टीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा मिली जिम्मेदारी के बाद प्रभाकर अवस्थी ने कहा फर्जी तरीके से पत्रकारों पर झूठे मुकदमें,अभद्रता व उत्पीड़न आदि की रोकथाम तथा पत्रकारों की सुरक्षा आदि को लेकर सदैव तत्पर्य रहूंगा ।
संगठन द्वारा मिली जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से कार्य करते हुये संगठन के हाथों को मजबूत करने का कार्य करूंगा। पत्रकार सुरक्षा परिषद के तहसील कार्यकारिणी के भी विस्तार करने प्रयास करूगा। जहां संगठन द्वारा प्रभाकर अवस्थी को तहसील बिल्हौर उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किये जाने पर क्षेत्रिय लोगों व हितैषी ईष्ट मित्रों आदि द्वारा फोन पर शुभ कामनायें एवं बधाई संदेश दिये जाने लगे ।