उसरहा ग्राम पंचायत की वेशकीमती भूमि पर दबंगों का अवैध कब्जा

अवैध कब्जा हटवाने को ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा शिकायतीपत्र
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा
06 फरबरी 2024
#बिधूना,औरैया।
ग्राम पंचायत उसरहा की बेला बिधूना मार्ग के किनारे स्थित वेशकीमती सरकारी भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए जाने के विरोध में प्रधान समेत ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है।
बिधूना तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत उसरहा के प्रधान राघवेंद्र सिंह के साथ ही सुरजीत कुमार पाल, नवाब सिंह, अभिषेक राजपूत, अमर सिंह, रामदास, सर्वेश कुमार, पंकज पाल, ऊदल सिंह, बृजेश कुमार, श्यामवीर, जगदीश, चन्द्रपाल, रामविलास, रामपाल, बृजमोहन, विकास सिंह, वीरेंद्र, गोविंद, हरिश्चंद्र, सरनाम आदि ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील बिधूना कार्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी को दिए शिकायती में कहा है कि बिधूना बेला मार्ग के किनारे ग्राम पंचायत की स्थित वेशकीमती सरकारी भूमि संख्या 353 व 354 पर कुछ दवंग भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर उक्त भूमि पर निर्माण कार्य किया जा रहा है जिससे ग्राम सभा को भारी नुकसान पहुंच रहा है। शिकायतकर्ताओं ने जल्द ग्राम पंचायत की वेशकीमती सरकारी भूमि से भूमाफियाओं के अवैध कब्जे हटवाए जाने के साथ संबंधित लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की भी मांग की गई है वही उप जिलाधिकारी हरिश्चंद्र ने जल्द मामले की जांच कराकर सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाने का भरोसा दिया गया है।