मजदूरी करके आरहे बाइक सवार को आज्ञात वहान ने मारी टक्कर-डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

ग्लोबल टाइम्स -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया उत्तर प्रदेश।
फफूँद,औरैया। थाना क्षेत्र के एक गांव से युवक मजदूरी करने बाइक से दिबियापुर गया था वापस आते समय गांव के नजदीक आज्ञात वहान ने टक्कर मार दी। जानकारी पर पहुचे स्वजन सरकारी अस्पताल लेकर गये जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के गांव कमारा निवासी 25 वर्षीय कल्लू पुत्र गजेंद्र सिह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार को दिबियापुर में मजदूरी करने बाइक से गया था। रात्रि में वापस आरहा था। जैसे ही फफूंद अछल्दा नहर पर कमारा गांव के पास आया तभी आज्ञात वहान ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरो के देखने पर स्वजनों को जानकारी दी गई। मौके पर पहुचे स्वजनों ने अछल्दा सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजनों की सूचना पर पहुची पुलिस ने पंचायतनामा भर कर पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे रौनक 4 वर्ष,रिमी 3 वर्ष छोटे 1 वर्ष हैं।इस सम्बंध में अपराध निरीक्षक राजपाल सिह ने बताया कि किसी आज्ञात वहान ने टक्कर मार दी थी। जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।