उत्तर प्रदेशलखनऊ

निजी नलकूपों पर किसानों से वसूला जा रहा मनमाना बिल मचा हड़कंप

किसानों को बिल में आधी छूट देने के आदेश हवा हवाई भडका आक्रोश

समस्या न सुलझी तो आगामी चुनावों में किसान भाजपा की करेंगे खिलाफत

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। किसानों की फसलों की सिंचाई के लिए लगे निजी नलकूपों पर अचानक विद्युत विभाग द्वारा मीटर लगाकर पहले से कई गुना अधिक बिल वसूले जाने से पीड़ित किसानों में हड़कंप मचा हुआ है। निजी नलकूपों पर आधे बिल की छूट के आदेश भी धूल चाटते नजर आ रहे हैं।
नलकूप धारक किसानों की शिकायत है कि लगाए गए मीटर नलकूप न चलने के बाद भी लगातार 24 घंटे लोड दिखाकर रीडिंग बढ़ा रहे हैं और 1300 से 1800 रुपए प्रतिमाह बिल के स्थान पर अब 4 हजार से 6 हजार रुपए तक प्रतिमाह बिल भेजे जा रहे हैं। जिससे विद्युत विभाग के शोषण से किसानों में भारी आक्रोश भड़क रहा है। निजी नलकूप चालकों ने जल्द समस्या न सुलझने पर इसके खिलाफ आंदोलन शुरू करने के साथ आगामी चुनाव में मौजूदा सरकार को सबक सिखाने की भी चेतावनी दी है। यूं तो भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा किसानों का सबसे बड़ा हितैषी होने का दावा करने के साथ चुनाव के समय निजी नलकूप संचालक किसानों को बिलों में आधी छूट देने का भी वायदा किया गया था जिससे किसानों ने राहत की उम्मीद लगाई थी किंतु इसके साथ ही शासन के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा पिछले दिनों अचानक सभी निजी नलकूपों पर मीटर लगा दिए गए और मीटर लगते ही किसानों की नलकूपों की सिंचाई का बिल कई गुना अधिक बढ़ा दिया गया है। अभी तक निजी नलकूप संचालकों से प्रतिमाह 1300 रुपए से 1800 रुपए प्रति माह तक बिल लगता था लेकिन अब प्रत्येक नलकूप संचालक किसान को प्रतिमाह 4000 से 6000 रुपए के बिल भेजे जा रहे हैं जिससे नलकूप संचालक किसानों में हड़कंप मच गया है। निजी नलकूप संचालक किसानों की आमतौर पर शिकायत है कि उनके नलकूपों पर लगाए गए मीटर नलकूप न चलने के बावजूद भी 24 घंटे लोड मानकर बिलिंग बढ़ा रहे हैं जिससे सरकार द्वारा राहत देने की कौन कहे सोची समझी साजिश के तहत उन पर 3 गुना से अधिक और अतिरिक्त बोझ डाल दिया गया है ऐसे अब निजी नलकूप संचालक किसानों के सामने कनेक्शन विच्छेदन कराने की नौबत आती जा रही है। भाकियू के जिलाध्यक्ष विपिन राजपूत श्यामसुंदर शाक्य शिवमंगल सिंह शिवचंद्र शाक्य बाबू सिंह निर्भय सिंह नरेंद्र त्रिपाठी प्रहलाद सिंह आदि किसान नेताओं के साथ समस्या से परेशान निजी नलकूप संचालक किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री ऊर्जा मंत्री प्रमुख सचिव ऊर्जा को अलग अलग शिकायती पत्र भेजकर निजी नलकूप संचालक किसानों की अवैध बिल की समस्या का जल्द निराकरण कराने की मांग करते हुए जल्द समस्या न समझने पर इसके खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाने के साथ आगामी चुनावों में मौजूदा सरकार को सबक सिखाने की भी चेतावनी दी है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button