अज्ञात बस की टक्कर से युवक की मौत

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
10 दिसंबर 2023
#अजीतमल,औरैया।
कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर साइकिल सवार को अज्ञात वाहन बस ने टक्कर मार दी।जिससे वह घायल हो गया।राहगीरों की सूचना से परिजनों ने युवक को घायलवस्था में सीएचसी अजीतमल भर्ती कराया जहाँ पर डॉक्टरो ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के जलूपुर मुरादगंज निवासी बाबू राम 46 पुत्र मोतीलाल मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था, रविवार की शाम वह अपने रिश्तेदार को साइकिल से मुरादगंज छोड़ने गये थे, तभी मुरादगंज हाइवे स्थित मटर प्लांट के सामने किसी अज्ञात बस ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह मौके पर घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर परिजनों ने ऑटो से घायलवस्था में युवक को सीएचसी अजीतमल भर्ती कराया। जहाँ पर डॉक्टरों ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में पत्नी सीमा देवी उम्र करीब 42 वर्ष, एक पुत्र आलोक प्रताप सिंह उर्फ अंशु शंखवार 18 वर्ष और तीन पुत्री रोशनी 24 वर्ष, मांडवी 21 वर्ष मानसी 18 वर्ष है।रोशनी और मांडवी की शादी हो चुकी है। पुत्री मानसी शादी के योग्य है जबकि पुत्र मीडिएट पास है।