उत्तर प्रदेशलखनऊ

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया की मासिक बैठक संकट मोचन धाम फफूंद में सम्पन्न

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
10 दिसंबर 2023

#फफूँद,औरैया।

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया की मासिक बैठक महावीर धाम फफूंद मे अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष पंडित विष्णु दत्त शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि जीत कुमारी दुबे संरक्षिका श्री राम शंकर गौरी शंकर इंटर कॉलेज फफूंँद तथा संचालन योगेश त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने की जिसमें संगठन के समस्त पदाधिकारियों और एक सैकडा से अधिक ब्राह्मण बंधुओं ने बैठक में भाग लिया।
बैठक में संगठन विस्तार को लेकर चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष पंडित विष्णु दत्त शुक्ला ने कहा कि हमारी प्राथमिकता जिला के साथ-साथ तहसील ब्लॉक नगर ग्राम तथा थाना स्तर पर ब्राह्मण को एकजुट करके छोटे-छोटे समूह तैयार करने हैं जो किसी जात धर्म या संप्रदाय के विरुद्ध न होकर अपने समाज की रक्षा और उन्हें उत्पीड़न से बचने के लिए अपनी बात उच्चाधिकारियों तक पहुंचा कर अपने समाज की मदद करना है जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब हम सब लोग मिलेंगे-जुलेगे तो आत्मीयता बढ़ेगी और पूरा समाज परिवार की तरह हो जाएगा जिससे विवाह योग्य लड़के लड़कियों के अभिभावकको के बीच आपसी चर्चा होगी और हमें वर वधु ढूंढने में आसानी रहेगी जिला अध्यक्ष ने बताया कि संगठन मेधावी ब्राह्मण बालको को उचित शिक्षा एवं निशुल्क कोचिंग को लेकर प्रतिबद्ध है तथा जीत कुमारी दुबे ने कहा की सभी प्रकोष्ठ संयोजको ने कार्यकारिणी गठन में मिलजुल कर तेजी लाने की बात कही तथा संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी विशेष रूप से उपाध्यक्षों को एक एक प्रकोष्ठ या तहसील की देखरेख की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और संगठन को आगे बढ़ाना चाहिए वहीं रामजी मिश्रा ने कहा कि हमें सलाह की नहीं बल्कि सहयोग की अपेक्षा है अतः सभी ब्राह्मण बंधुओ से निवेदन किया वे अपने अपने स्तर से संगठन का सहयोग करें तथा संगठन को गांव-गांव तक ले जाने की बात कही आज की बैठक में जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ला, गिरीश चंद तिवारी उपाध्यक्ष, योगेश तिवारी उपाध्यक्ष, अंकित रंजन त्रिपाठी उपाध्यक्ष, विवेक दीक्षित कोषाध्यक्ष, गोपाल कृष्ण मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी, प्रदीप पांडे महासचिव, आनंद चतुर्वेदी औरैया, सौरभ पाठक पूर्व प्रधान बुढ़ादाना, रामजी मिश्रा प्रबंधक नेशनल पब्लिक स्कूल, निर्मल त्रिपाठी शिक्षक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष, जीत कुमारी दुबे महिला नेत्री, नरेश चंद दुबे, आनंद प्रकाश मिश्रा, जगदीश नारायण दुबे, तेज सिंह अवस्थी, सहित आधा सैकड़ा की संख्या में ब्राह्मण बंधु रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button