उत्तर प्रदेशलखनऊ

बेमौसम बारिश ने मचाई तबाही आलू सरसों रवी फसल में भारी नुकसान

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
18 मार्च 2023

औरैया। जिले में बीती रात हुई बेमौसम भीषण बारिश किसानों की खासकर आलू सरसों लहसुन समेत रबी की फसल पर बड़ी आफत बनकर टूटी है। खेतों में बरसाती पानी भरने से खेतों में खुदे पड़े आलू व सरसों की कटी पड़ी फसल में भारी नुकसान पहुंचने से किसानों की चिंता और बेचैनी बढी हुई है। पिछले 2 दिनों से जिले में हल्की बूंदाबांदी होने के बाद बीती रात तेज हवाओं के साथ गरज चमक के बीच हुई बेमौसम भीषण बारिश किसानों की फसलों पर आफत बनकर टूटी है।बारिश से किसानों के खेतों बड़े पैमाने पर बरसाती पानी भर जाने से खेतों में खुदा एवं खुदाई लिए खड़ा आलू व खेतों में कटी पड़ी सरसों की फसल में बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है।
किसानों ने बताया की इस बेमौसम भीषण बारिश से गेहूं, जौ, चना, मटर व लहसुन की फसल भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। श्याम सुंदर शाक्य, मनोज दोहरे, केशव सिंह सेंगर व जितेंद्र शाक्य आदि किसानों का कहना है कि इस बेमौसम बारिश से आलू व सरसों में 50 प्रतिशत तक नुकसान की प्रबल संभावना है, वहीं रवी की फसल के साथ ही सब्जी की फसल भी इस बारिश से प्रभावित हुई है। इन किसानों का यह भी कहना है कि लहसुन की फसल भी खेतों में तैयार खड़ी है और ऐसे में खेतों में बारिश का पानी भर जाने से लहसुन की फसल को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। मौसम विभाग द्वारा आगामी लगभग 2 दिन तक भीषण बारिश वज्रपात की आशंका जताई गई है साथ ही आसमान में लगातार उमड़ घुमड़ रहे काले कजरारे बादलों को देख कर फसलों पर और अधिक आफत की आशंका से किसानों का कलेजा धक धक कर रहा है क्योंकि किसानों का साल भर के खाने दाने व अन्य खर्च चलाने वाली मौजूदा फसलों पर यदि बेमौसम बारिश का और कहर टूटा तो जिले के किसानों के समक्ष खाद्यान्न व सब्जी के साथ पशुओं के चारे का भी गंभीर संकट पैदा होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। इतना ही नहीं तेज हवाओं के साथ बारिश होने से आम की फसल के बौर में भी नुकसान पहुंचने की आशंका बन रही है जिससे आम बागान मालिक भी परेशान है। समूचे जिले में इस समय कृषि कार्य तेजी से शुरू होने के कारण मजदूरों की भी कमी हो गई है ऐसे में आलू की खुदाई व सरसों की मड़ाई के साथ रबी की फसल की कटाई मड़ाई भी प्रभावित हो रही है। किसानों का मानना है कि यदि बारिश का और कहर टूटा तो किसानों की बर्बादी बच नहीं पाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button